शुभकामनाएं : नेहा स्क्वायर : जूनियर विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पदक विजेता
बीएसएफ पासिंग आउट परेड : बेस्ट इन इन्डोर्स डाइरेक्टर्स ट्राफी से सम्मानित....

पिथौरागढ़ के ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल के पुरातन छात्र व छात्राएं जो वर्तमान में उच्च पदों पर सेवाएं दे रहे हैं जो अवकाश में गृह जनपद आने के दौरान अपने विद्यालय में आकर गुरूजनों व अध्ययनरत विद्यार्थियों के मिलना नहीं भूलते हैं। इसी क्रम में ट्रेनिंग के दौरान शानदार प्रदर्शन करने पर पासिंग आउट परेड अवसर पर बेस्ट इन इन्डोर्स डाइरेक्टर्स ट्राफी से सम्मानित नेहा धामी ने अपने विद्यालय में पहुंचकर स्टाफ व विद्यार्थियों से भेंट की और अपने अनुभवों का साझा किया।
बता दें कि ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल की नेहा धामी जो वर्तमान में बीएसएफ में सबोर्डिनेट ऑफिसर के पद पर पंजाब में तैनात हैं और अन्य उच्च पदों की तैयारी में जुटी हुई हैं। बीते 11 नवंबर को हुई पासिंग आउट परेड के बाद पहली बार अपने गृह जनपद पहुंची नेहा ने ग्रीन वैली पहुंचकर बच्चों के साथ अपनी तैयारी के संघर्ष को साझा किया और बच्चों ने भी उनसे खुलकर बातचीत की और जिज्ञासाओं को शांत किया। विद्यालय परिवार ने रेड कारपेट वेलकम के साथ उनका स्वागत किया इस अवसर पर उन्होंने नव नियुक्त स्कूल कैप्टन अंशुल थावल, हेड बॉय सनी शर्मा व हेड गर्ल अंजलि भट्ट को बैच पहना कर शपथ ग्रहण कराई। नेहा स्वयं भी स्कूल कैप्टन रही हैं ।
ट्रेनिंग के दौरान उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर पासिंग आउट परेड अवसर पर बेस्ट इन इन्डोर्स डाइरेक्टर्स ट्राफी से भी उनको सम्मानित किया गया । वर्तमान में नेहा धामी बीएसएफ में सबोर्डिनेट ऑफिसर के पद पर पंजाब में तैनात है। नेहा वर्तमान में अपने आगे के भविष्य की तैयारी की ओर अग्रसर है जिसके लिए विद्यालय परिवार ने उनको शुभकामना दीं । विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक एडवोकेट मनोज कुमार जोशी, विद्यालय की उप प्रधानाचार्य संगीता खत्री, एक्टिविटी इंचार्ज दीपा खोलिया, कोऑर्डिनेटर ज्योति भट्ट, नेहा द्विवेदी, पूजा पुजारा, किरन भाट सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं व विद्यार्थी उपस्थित थे।
सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के तड़ीगांव निवासी नेहा लुंठी ने जूनियर विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने पर यहां जनपदभर में खुशी की लहर है। नेहा की इस उपलब्धि पर जनपदवासियों ने खुशी व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। येरेवन, आर्मेनिया में आयोजित जूनियर विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में नेहा लुंठी ने पिन वेट वर्ग में जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया। क्वार्टर फाइनल मैच में नेहा ने बुल्गारिया के मुक्केबाज को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
सेमीफ़ाइनल में उनका मुकाबला रूस की अनास्तासिया से हुआ और विभाजित निर्णय से मुकाबला हार गई और कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। नेहा ने बीते माह जूनियर एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। नेहा लुंठी अपने कोच निखिल महर के मार्गदर्शन में स्मॉल खेलो इंडिया सेंटर देवसिंह मैदान पिथौरागढ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। यह उत्तराखंड महिला मुक्केबाजी के इतिहास में उत्तराखंड की झोली में आया पहला विश्व चैंपियनशिप पदक है। नेहा की इस उपलब्धि पर जनपद के जनप्रतिनिधियों, खेल विभाग, जिला बॉक्सिंग संघ, खेल प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों व क्षेत्रवासियों ने खुशी व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।