श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने से पूर्व व्यवस्थाओं और तैयारियों का लिया जायजा
व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश जारी

आगामी दो दिन बाद बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने से पूर्व आज वहां की व्यवस्थाओं और तैयारियों का जायजा लेने को लेकर पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार ने स्थलों का निरीक्षण कर संबंधितों को व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश जारी किए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने श्री बद्रीनाथ धाम यात्रा मार्ग व धाम का भ्रमण कर यात्रा मार्ग एवं धाम में की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के साथ ही बद्रीनाथ में ड्यूटीरत जवानों की आवासीय व्यवस्था, भोजनालय व अतिरिक्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर समय से पूर्ण करने के लिए थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा.निर्देश दिए।
धाम में यात्रा सुव्यवस्थित, सुरक्षित, निर्विघ्न व सकुशल संचालित करने व सुगम यातायात को लेकर ट्रैफिक प्लान बनाने के लिए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा.निर्देश दिशा निर्देश दिये गये। सम्पूर्ण मन्दिर परिसर का भ्रमण कर तप्त कुण्ड, ब्रह्मकपाल, नया पुल, गाँधीघाट आदि स्थानों पर सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक दिशा.निर्देश दिए। श्रद्धालुओं के साथ मित्रतापूर्ण व्यवहार करने व पूर्ण मनोयोग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त पुलिस कर्मियों को अपने-अपने स्तर से ब्रीफ करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने चारधाम यात्रा ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को यात्रा को सुरक्षित एवं सफल बनाने और अधिक ऊर्जा के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया गया।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।