श्वेता के क्रीम पोडरर…, और इंदर, तेरो लहंगा….. गीत में अपने आप को नहीं रोक पाई भीड़
कलाकारों की शानदार प्रस्तुति और दर्शकों के थिरकते कदमों के साथ हुआ महोत्सव का समापन

पिथौरागढ़ : कलाकारों की शानदार प्रस्तुति और दर्शकों के थिरकते कदमों के साथ बीती रात मुवानी महोत्सव का समापन हो गया। कार्यक्रमों का लुत्फ उठाने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ जुटी थी। समापन अवसर पर श्वेता माहरा ने मैं पहाड़ी मेर ठुमका पहाड़ी, क्रीम पोडर..र गानों में डांस व इंदर आर्या के गानों मधु, तेरो लहंगा, जैसे गीत प्रस्तुत कर बैठे हुए दर्शकों को खड़े होकर थिरकने पर मजबूर कर दिया। कर्नल मोहन चन्द रजवार मैदान में हजारों की संख्या में दर्शकों की भीड़ कार्यक्रमों का लुत्फ उठाने को जुटी थी।
कलाकारों की प्रस्तुति के दौरान अनियंत्रित होती भीड़ को पुलिस और कार्यकर्ताओं द्वारा बमुश्किल नियंत्रित किया गया। महोत्सव के समापन अवसर बतौर मुख्य अतिथि डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल, अति विशिष्ट अतिथि डीडीहाट पालिकाध्यक्ष कमला चुफाल, अस्कोट के राजा कुँवर भानुराज पाल रहे थे। इस दौरान विधायक बिशन सिंह चुफाल ने कुमाऊँनी भाषा में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महोत्सव के सफल संचालन के लिए तीन लाख रुपये की धनराशि प्रदान करते आयोजकों के प्रयासों की सराहना की। अति विशिष्ट अतिथि कमला चुफाल और भानुराज पाल ने महोत्सव में जनता को सम्बोधित करते हुए इस तरह के आयोजनों को आवश्यक बताते हुए मनोरंजन के साथ नई चीजें सीखने को मिलने की बात कही। साथ ही महोत्सव समिति के प्रयासों से पहली बार प्रख्यात गांधीवादी शेर सिंह कार्की सम्मान सीमांत सेवा फाउंडेशन को दिया गया। फाउंडेशन के जीवन चन्द्र पंत को प्रशस्ति पत्र और पाँच हजार एक सौ रुपये की धनराशि प्रदान की गई।
महोत्सव समिति के अध्यक्ष कमल दीप सिंह बिष्ट द्वारा समापन अवसर पर जनता और जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि व्यापारिक मेला आगामी नौ नवम्बर तक जारी रहेगा। इस दौरान महोत्सव समिति के अध्यक्ष कमल दीप सिंह बिष्ट, प्रधान संरक्षक राम सिंह राठौर, संयोजक कैलाश राठौर, रमेश बम, उपाध्यक्ष जीवन बोरा, महामंत्री संजय लाल वर्मा, सचिव रोहित पानू, उप सचिव संजय भट्ट, कोषाध्यक्ष दीपक कार्की, थानाध्यक्ष थल योगेश कुमार, ललित मोहन नेगी, मेहर सिंह कठायत, जगत सिंह मेहता, सोबन कार्की, कुन्दन पुजारा, दीपक कार्की, जयकीर्ति कार्की, श्याम सिंह, कुलदीप आर्य, रवि उप्रेती, नवनीत कार्की, यशवंत महर, दीप चन्द्र पंत, सूरज रावत, संजीव जोशी, गणेश राम, सुनील सत्याल, बबलू सामन्त, दानू पाठक, अर्जुन रावत, तनुज पाल, अजय अवस्थी, दीपक बोरा सहित कई लोग उपस्थित रहे। संचालन विप्लव भट्ट, हंस पाल और त्रिभुवन राठौर द्वारा संयुक्त रूप से किया।
मुवानी महोत्सव में रेडक्रास सोसायटी चेयरमैन महेश चंद्र पंत व ब्लड बैंक प्रभारी डा. नरेंद्र शर्मा के निर्देशन में रेडक्रास व रक्तकोष विभाग पिथौरागढ़ के तत्वावधान में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पुलिस कर्मियों व स्थानीय लोगों द्वारा रक्तदान किया गया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष थल योगेश कुमार, रेडक्रास सोसायटी के कोषाध्यक्ष नवराज भैसोड़ा, स्वयंसेवक हिमांशु ठकुराठी, अमन मेहता, सचिन नेगी, राज मेहता सहित कई लोग मौजूद थे। साथ ही सीमांत सेवा फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य व नेत्र शिविर, आरम्भ स्टडी सर्किल द्वारा पुस्तक प्रदर्शनी, आइस संस्था द्वारा रॉक क्लाइम्बिंग तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।