संकुल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता संपन्न
अव्वल स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को किया सम्मानित

पिथौरागढ़ – सीआरसी नैनी में संकुल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता अतिथियों द्वारा अव्वल स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को सम्मानित करने के साथ संपन्न हो गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सभासद दिनेश कापडी व विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ट प्रधानाध्यापिका भगवती उप्रेती मौजूद थे।
प्रतियोगिता की मेजबानी राजकीय प्राथमिक विद्यालय बस्ते व राजकीय कन्य जूनियर हाईस्कूल धनौडा दवारा की गई। आयोजित हुई प्रतियोगिताओं में 50 मीटर प्राथमिक में प्रथम स्थान प्राप्त बालक वर्ग राप्रावि बस्ते दीपक मलिक व 50 मीटर बालिका वर्ग सरिता राप्रावि बस्ते व 100 मीटर बालक वर्ग उच्च प्राथमिक में सौरव रा क पू मा वि कनारीपाभै व 100 मीटर में प्रथम स्थान बालिका वर्ग राधिका रा आ वि नैनी सैनी प्राप्त किया।
अव्वल स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा मैडल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्राथमिक स्तर की 11 प्रतियोगिता व जूनियर स्तर 17 प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई। इस अवसर पर रश्मि गहतोडी, गौरा बोहरा, नरेश पुनेठा, मिथिलेश नगरकोटी, विमला कोहली, गायत्री पाठक , सविता खत्री, मीरा चन्द, उमा भट्ट, दीपा भट्ट सहित अन्य लोग मौजूद थे। सीआरसी समन्वयक मदन चन्द्र जोशी ने सभी का आभार जताया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।