संगठन के स्थापना दिवस को मनाया जाएगा भव्य रूप से
बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।
पिथौरागढ़ में पूर्व सैनिक संगठन द्वारा एक बैठक का आयोजन कर पूर्व सैनिकों, आश्रितों के समक्ष आ रही समस्याओं व आगामी कार्ययोजना को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यो के उपस्थित लोगों के सम्मुख रखा गया। इस दौरान संगठन द्वारा निर्णय लिया गया कि जिलेभर के सभी शहीद द्वार, स्मृति पटेल आदि स्थान की देखरेख को लेकर पूर्व सैनिक संगठन द्वारा प्रत्येक त्रैमासिक रूप से एक सफाई कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
जिससे कि वीर शहीदों को समर्पित इन स्थानों का सही तौर से देखभाल हो सके और ऐसे स्थान उपेक्षित ना रहे। इसके साथ ही कई शहीदों, वीरों के नाम पर जो कार्य प्रस्तावित है उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए शासन प्रशासन से वार्ता किए जाने का भी निर्णय लिया गया। साथ ही पूर्व सैनिकों के रोजगार के लिए नए प्रशिक्षणों का शीघ्र आयोजन किए जाने तथा सरकार से मिलने वाली सुविधाओं को पूर्व सैनिकों तक पहुंचाने का प्रयास करने की बात संगठन द्वारा कही गई। संगठन द्वारा बताया गया है कि पूर्व सैनिक संगठन जहां सैनिकों के हितों पर कार्य करेगा वही सामाजिक तौर पर अपनी जिम्मेदारी को अवश्य पूर्ण करेंगे वहीं आगामी दिनों पर होने वाले नगर निकाय चुनाव पर भी पूर्व सैनिकों को प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किए जाने व आगामी ठोस रणनीति तैयार की जाने की बात कही गई।
संगठन द्वारा बताया गया कि आगामी 26 जून को संगठन के 03 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर संगठन की स्थापना दिवस को सभी पूर्व सैनिकों द्वारा भव्य रूप विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन का निर्णय लिया गया। आयोजन को लेकर सेना के उच्चाधिकारियों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित करने की बात कही गई। बैठक में दूरस्थ क्षेत्र से भी पूर्व सैनिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।