संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर तुरंत सूचना पुलिस को दें : सीओ
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन

मानव तस्करी की रोकथाम व बिना सत्यापन के जनपद में निवास कर रहे बाहरी व्यक्तियों, संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ के लिए होटलों, टैक्सी स्टैण्डों, बस स्टेशन व जनपद के समस्त सीमावर्ती बैरियरों पर सघन चैकिंग की जा रही है । जिसको लेकर पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली द्वारा शहर क्षेत्रान्तर्गत होटलों की चैकिंग की गयी । इस दौरान होटल स्वामियों को होटल किराये में लेने वालों की आईडी लेकर रजिस्टर में एन्ट्री करने तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर सूचना तुरन्त पुलिस को देने को कहा गया।
ढाबे की आड़ में शराब परोसने वाले आरोपी को अवैध शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साथ ही जनपभर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने व शराब पीकर उत्पात मचाने वाले कुल 92 लोगों के विरूद्ध चालान की कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध शराब तस्करी, चरस, स्मैक तस्करी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है । इस क्रम में थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल गोविन्द वर्मा, कांस्टेबल सुरेन्द्र रौतेला द्वारा क्षेत्र में गश्त के दौरान रई क्षेत्र के एक होटल में अवैध शराब परोसने वाले होटल संचालक मनोज सिंह भण्डारी को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना जाजरदेवल में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान कुल 92 लोगों के विरूद्ध एमवी एक्ट व पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी ।
वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस व एसओजी टीम उप निरीक्षक मनोज कुमार, के नेतृत्व में न्यायालय से जारी धारा 380, 411 आइपीसी के अन्तर्गत गैर जमानतीय वारण्ट के अनुपालन में वापण्टी आरोपी सुनील कुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने को लेकर पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार पुलिस द्वारा विभिन्न विद्यालयों, गांवों, कस्बों व स्थानीय बाजार में जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष बलुवाकोट अनिल आर्या के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा स्थानीय बाजार, टैक्सी स्टैण्ड में लोगों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरुक करते हुए नशा न करने हेतु प्रेरित किया गया तथा बताया गया कि किस प्रकार नशे के सेवन से व्यक्ति का मस्तिष्क, शरीर एवं सम्पूर्ण जीवन बर्बाद हो जाता है।
सभी को देवभूमि को नशामुक्त बनाने के लिए आगे आने का आह्वान किया गया तथा इस अभियान को सफल बानाने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई। साथ ही चरस, स्मैक, शराब व अन्य अवैध मादक पदार्थों की बिक्री, तस्करी करने वाले लोगों के सम्बंध में तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की गई ।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।