सड़क सुरक्षा अभियान के तहत किया जागरूक
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा अभियान

पिथौरागढ़ – बीते एक सितंबर से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शुरू हुआ सड़क सुरक्षा अभियान लगातार जारी है। 01 संे 15 सितंबर आज तक चलने वाले इस अभियान के तहत मुख्यालय के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को सीनियर सिविल जज व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विभा यादव की अगुवाई में यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ जागरूक किया गया।
इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकालकर लोगों को भी जागरूक किया गया। साथ ही पांप्लेट, बैनर, व पोस्टर के माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। अभियान के दौरान गंगोत्री गर्ब्याल राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, दयानन्द इंटर कॉलेज ग्रीन वैली सहित अन्य विद्यालयों में सीनियर सिविल जज व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विभा यादव द्वारा विद्यार्थियों व स्टाफ को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।