सड़क हादसा : मृतकों के परिजनों में मचा कोहराम
अनियंत्रित होकर गिरा ट्रक, दो की मौेत

पर्वतीय क्षेत्र में सड़क हादसों थम नहीं रहे, एक दुखद सड़क हादसे की खबर अल्मोड़ा जनपद से सामने आई है। हादसे में एक ट्रक के नदी में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई। हादसा बीती देर सायं सेराघाट क्षेत्र हुआ था। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थल से दोनों युवकों को छोलछीना अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बीते देर शाम एलपीजी सिलेंडर लेकर हल्द्वानी से बेरीनाग की ओर जा रहा एक ट्रक अल्मोड़ा बेरीनाग मोटर मार्ग में टानी के पास अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिरते हुए नदी में पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।। ट्रक में लदे सभी सिलेंडर खाई व नदी में बिखर गए। हादसे की सूचना ग्राम प्रहरी द्वारा धौलछीना पुलिस को दी गई।
हादसे की सूचना पर थानाध्यक्ष सुशील कुमार की अगुवाई में पहुंची पुलिस टीम ने स्थल पर पहुंचकर देखा तो ट्रक चालक व परिचालक अचेत अवस्था में पड़े थे। पुलिस टीम द्वारा मशक्कतों के बाद दोंनों को खाई से निकालकर स्थानीय लोगांे मदद से 108 के माध्यम से सीएचसी धौलछीना पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार ने बताया कि चालक की शिनाख्त हरीश चंद्र बिष्ट निवासी कर्मी बागेश्वर व क्लीनर दीपक दानू निवासी ग्राम बाथम, जैथल जिला बागेश्वर उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद दोनों शव पोस्टमार्टम को भेज दिए। थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसे की कारणों का पता नहीं चल पाया जांच की जा रही है। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।