AccidentNepalPithoragarhUttarakhand News

सड़क हादसे में एक युवक मौत, परिजन बदहवास

दो वाहनों की जबरदस्त भिड़ंत, गुलदार में एक घायल

प्रमोद भट्ट, झूलाघाट, पिथौरागढ़ जिले की सीमा से सटे के बैतडी जिले के युवक की भारत के दिल्ली में सड़क हादसे में मृत्यु हो गई है। युवक की मौत की खबर से क्षेत्र में शोक लहर है। मिली जानकारी के अनुसार बैतडी के दशरथ चंद नगरपालिका 09 ग्वाललेक के ललित प्रसाद जोशी, उम्र 38 वर्ष की बीते दिवस को दिल्ली में स्कूटी और ट्रक की भिडंत में मृत्यु हो गयी है,

 

मृतक ललित प्रसाद की थी जो विगत 12 साल से दिल्ली की किसी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत था, दशरथ चंद नगरपालिका 09 के वार्ड अध्यक्ष मोहन देव जोशी ने बताया कि मृतक ललित प्रसाद जोशी अपने पीछे पत्नी,मासूम बेटा और एक बिटिया छोड गया है, दिल्ली में हुए अपने बेटे की दर्दनाक मृत्यु से मृतक ललित प्रसाद जोशी के बूढ़े मां बाप का रो- रोकर बुरा हाल है, और मृतक पत्नी बेसुध पड़ी हुई है।

 

इधर नेपाल के दार्चुला ज़िले के महाकाली राजमार्ग में मल्लिकार्जुन गांवपालिका 08 के थप्थोली में दो सवारी बस आपस में भिड़ गई, दार्चुला से महेंद्र नगर को जा रही पवन दूत यातायात की बस संख्या सु प प्र 02001 ख 1147 नं की बस और मल्लिकार्जुन दार्चुला को जा रही बस संख्या सु प प्र 01001ख 2393 नं की बस थप्थोली बैंड में आपस में भिड़ गयी जिसमें दोनों बसों को काफी क्षति हो गई, महाकाली नगरपालिका की बस मल्लिकार्जुन जात में लगे सुरक्षाकर्मियों को दार्चुला मुख्यालय ले जा रही थी ,

दार्चुला जिला प्रहरी कार्यालय के प्रहरी निरीक्षक ज्ञानेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों बसों की भिड़ंत में सवारियों की जान तो बच गयी लेकिन दोनों बसों को बहुत क्षति पहुंच गयी जिससे दार्चुला को जोड़ने वाला राजमार्ग अवरूद्ध हो गया है जिसको जल्द खोलने का प्रयास किया जा रहा है

 

भारतीय सीमा से जुड़े नेपाल के बैतडी जिले में चीते ने एक आदमी के ऊपर हमला कर घायल कर दिया, बैतडी के दशरथ चंद नगरपालिका 02 ज्वांकटे के निवासी 45 वर्षीय मान सिंह धामी को चीते ने घायल कर दिया जो मान सिंह धामी के हौसले से बाल बाल बच गये ,मान सिंह धामी घर गांव के नजदीक जंगल में अपनी बकरियों को चराने गया था इतने में बकरियों में घात लगाए बैठे चीते ने जैसे ही बकरियों पर हमला करना चाहा तो बकरियों को बचाने को हल्ला कर रहे मान सिंह धामी में ही चीते ने जानलेवा हमला कर दिया

जिसका बैतडी के अस्पताल में इलाज किया जा रहा है, चीते के मनुष्य पर आक्रमण को देखते हुए गांव वालों ने चीते को गांव के नजदीक आने के बाद चीते को जंगल में भगा दिया है

 

 

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!

सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते