सड़क हादसे में दो पुलिस कर्मियों का निधन, शोक
पुलिस परिवार द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित

चमोली – बीते दिवस सड़क हादसे में दो पुलिस कर्मियों के निधन पर पुलिस महकमे में शोक व्याप्त है। हादसे का शिकार हुए कर्मियों को आज श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बीते दिवस एक सड़क हादसे में सचिन कुमार निवासी पौड़ी व जयवीर सिंह निवासी चमोली के आकस्मिक निधन पर पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह सहित पुलिस परिवार द्वारा पुलिस लाईन गोपेश्वर में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई व परिजनों के प्रति दुख और संवेदना प्रकट करते हुए शोक संतृप्त परिवार को धैर्य व शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की गई।
शोक व्यक्त करने वालों में प्रतिसार निरीक्षक आनन्द सिंह रावत, प्रभारी निरीक्षक गोपेश्वर राजेन्द्र रौतेला सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मी शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।