सता रहा दुर्घटना का भय, ग्रामीण पहुंचे विधायक के समक्ष
विधायक ने दिया उचित कार्रवाई का भरोसा, खस्ताहाल मार्ग के सुधारीकरण की मांग

खस्ताहाल मार्ग के सुधारीकरण की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने कपकोट विधायक से भेंट कर एक ज्ञापन सौप उचित कार्रवाई की मांग की है। बेरीनाग पौषा पोस्ताला नरगोली मोटर मार्ग के खस्ताहाल को लेकर सड़क निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष पूर्व प्रधानाचार्य दरपान राम टम्टा के नेतृत्व में ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल कपकोट पहुंचा जहां पर विधायक सुरेश गढ़िया से भेंट कर ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि बागेशवर जनपद के दो दर्जन गांवों के लोगों को बैंकिंग सहित अन्य कार्यों के लिए बेरीनाग जाना पड़ता है लेकिन पिछले दो दशकों से बेरीनाग पोस्ताला नरगोली मोटर मार्ग दो किलोमीटर तक पूरी तरह से खस्ताहाल हो गया है जैंड बैंड में लगातार सड़क खराब होने से खतरा बना हुआ है। कहा कि लाखों की धनराशि लोक निर्माण विभाग बेरीनाग के द्वारा खर्च किए जाने के बाद भी मार्ग की हालत जस की तस बनी हुई है।
जिससे आए दिन मार्ग में दुर्घटना का भय बना रहता है पूर्व में इस मार्ग में कई वाहन दुर्घटना हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पांच किलोमीटर मार्ग में डामरीकरण की मांग किए जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इस दौरान उन्होंने विधायक से शीघ्र उचित कार्रवाई करने की मांग की। जिसपर विधायक ने उचित कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर ग्राम प्रधान पौषा भगवान राम, पूरन सिंह बोरा, भगवान महरा, एनएस रावत सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल थे।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।