सनातन धर्म पर हो रहे कटाक्ष दुर्भाग्यपूर्ण : डा.अवस्थी
मासिक काव्य गोष्ठी में कवियों द्वारा ज्वलंत विषयों पर चर्चा

पिथौरागढ़ के बजेटी स्थित ज्ञान प्रकाश संस्कृत पुस्तकालय में संस्था के निदेशक डा. पीतांबर अवस्थी की मौजूदगी में आयोजित मासिक काव्य गोष्ठी में प्रतिष्ठित कवियों द्वारा ज्वलंत विषयों पर चर्चा करने के साथ ही काव्य पाठ किया गया। इस दौरान कवियों ने वर्तमान समय में सनातन धर्म पर हो रहे वैचारिक प्रहार को लेकर चिंता जाहिर की। सनातन धर्म के वर्चस्व को बचाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया गया। गोष्ठी में उपस्थित कवियों द्वारा अपनी – अपनी रचनाओं को प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डा. अवस्थी ने सनातन धर्म पर हो रहे कटाक्ष को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए एक सूत्र में बंधकर सभी को राष्ट्र धर्मी होने पर जोर दिया। काव्य गोष्ठी के दौरान डा. प्रमोद कुमार क्षेत्रीय, नीरज चंद्र जोशी, डा. आनंदी जोशी, आशा सौन, लक्ष्मी आर्या, अनीता जोशी, अनु सहित अन्य ने अपनी रचनाओं की प्रस्तुति दी। मंजुला अवस्थी ने महिला विधेयक पास होने पर खुशी व्यक्त करते हुए अपनी कविता प्रस्तुत की और प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। गोष्ठी में जयश्री लोहनी, हेमा, कैलाश, मोहनी, प्रकाश सहित अन्य कवि मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।