समर्थ सहायता केन्द्र या कोई सुधारीकरण की व्यवस्था शुरू करने की मांग
ज्ञापन प्रेषित कर उचित कार्रवाई किए जाने.........
समर्थ पोर्टल में पंजीकरण की जटिल प्रक्रिया में सुधार करने की मांग को लेकर छात्र संघ पदाधिकारियों ने उच्च शिक्षा मंत्री को एक ज्ञापन प्रेषित कर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है। छात्रसंघ अध्यक्ष कपिल चंद की अगुवाई में छात्रसंघ पदाधिकारियों ने भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी के माध्यम से उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा। जिसमें उन्होंने कहा कि एलएसएम परिसर में सीमांत जनपद के दूरदराज व दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों से छात्र-छात्राएं अध्ययन करते हैं, लेकिन संसाधनों के अभाव में उन्हें समर्थ पोर्टल की सूचना समय पर नहीं मिल पाती है। समर्थ पोर्टल में पंजीकरण की प्रक्रिया भी जटिल है।
पंजीकरण के लिए स्थायी, जाति, वेटेज प्रमाण पत्र, टीसी आदि प्रमाण पत्र मांगे जा रहे हैं। दस्तावेज नहीं होने या समय पर न बनने के कारण कई छात्र.छात्राओं को पंजीकरण से वंचित रहना पड़ रहा है। इसी तरह से पोर्टल में परीक्षा आवेदन में भी कई तरह की खामियां देखने को मिल रही हैं। पोर्टल में प्रवेश परीक्षा और परिणाम सुधार के संबंध में भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जिस कारण छात्र.छात्राओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
छात्रसंघ ने छात्र.छात्राओं की परेशानी को देखते हुए परिसर में सर्मथ सहायता केन्द्र या कोई सुधारीकरण की व्यवस्था जल्द शुरू करने की मांग की। जोशी ने इस संबंध में मौके पर उच्च शिक्षा सचिव शैलेश बगौली से दूरभाष पर वार्ता कर छात्र.छात्राओं की समस्याओं का निस्तारण करने की बात कही। ज्ञापन देने वालों मे छात्र संघ उपसचिव नितेश सिंह उपरारी, महासंघ उपाध्यक्ष मोहित पाण्डेय आदि मौजूद थे।