सराहना : आईटीबीपी सहायक सेनानी बीते 40 साल से कर रहे डाक टिकटों का संग्रह
राजकीय संग्रहालय को किया भेंट

पिथौरागढ – बीते 40 वर्षो से विभिन्न जानकारियों से जुड़े डाक टिकटों का संग्रह करते आ रहे पिथौरागढ़ के जाजरदेवल आईटीबीपी की 14 वीं वाहिनी में तैनात सहायक सेनानी कृष्ण कुमार ने डाक टिकटों के संग्रह को पिथौरागढ़ राजकीय संग्रहालय को भेंट किया है। जिसको लेकर संग्रहालय में तैनात कर्मियों ने उनके द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान सहायक सेनानी कृष्ण कुमार ने बताया कि आजादी के बाद जारी हुए विभिन्न विषयों पर संबंधित डाक टिकटों का बीते 40 साल से संग्रह करते आ रहे हैं। इन टिकटों के कई माध्यम से कई आवश्यक जानकारियां लोगों को प्राप्त । उन्होंने बताया कि राजकीय संग्रहालय में डाक टिकटों की कमी महसूस करते हुए राजकीय संग्रहालय को डाक टिकट उपलब्ध कराये हैं। इनमें देश की आजादी के बाद से सुरक्षा बलों के महत्वपूर्ण कार्यों पर जारी डाक टिकटों के अलावा उत्तराखंड के चार धाम सहित महत्वपूर्ण धरोहर, राष्ट्रीय महत्व के संस्थान, कुमाऊं और गढ़वाल राईफल्स से जुड़े डाक टिकट आदि शामिल हैं।
कृष्ण कुमार कहा कि डाक टिकट कागज का एक टुकड़ा मात्र नहीं बल्कि ये देश दुनिया के इतिहास, संस्कृति, विज्ञान, महान व्यक्तियों की जानकारी देने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। आईटीबीपी के सहायक सेनानी कृष्ण कुमार द्वारा किए गए प्रयासों की संग्रहालय कर्मियों सहित अन्य लोगों ने सराहना की है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।