सरेआम उत्पाद मचाकर शांति व्यवस्था भंग करने पर
पिथौरागढ़ पुलिस : विशेष चेकिंग अभियान

पिथौरागढ़ – आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाते हुए सरेआम उत्पाद मचाकर शांति व्यवस्था भंग करने व खतरनाक तरीके से वाहन चलाकर हुड़दंग मचाने वाले कुल 04 लोगों को गिरफ्तार कर 05 वाहन सीज किये गये। अभियान के तहत प्रभारी कोतवाली मदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में उप निरीक्षक जावेद हसन व टीम द्वारा के तेज रफ्तार, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर 02 वाहन सीज किये गये । प्रभारी निरीक्षक थाना अस्कोट उमराव सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दो वाहन सीज किये गये । थानाध्यक्ष बलुवाकोट अनिल आर्या द्वारा 01 वाहन सीज किया ।
— डीडीहाट प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मोहन चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में उप निरीक्षक बसन्त पन्त मय टीम द्वारा शान्ति व्यवस्था भंग करने पर 04 लोगों क्रमशः आकाश कुमार, समीर अहमद, डीडीहाट, बलवन्त सिंह तथा गणेश सिंह को नारायण नगर को धारा 107, 116, 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया । इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 76 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट, मिशन मर्यादा के तहत 33 लोगों के तथा 03 लोगों के विरुद्ध कोटपा के तहत चालान की कार्यवाही की गई ।
— नशा मुक्त देवभूमि उत्तराखण्ड अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत अवैध रुप से भांग की खेती करने, नशे का अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट मोहन चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ग्राम आदिचौरा क्षेत्र में लगभग 05 नाली भूमि में अवैध रुप से की जा रही भांग की खेती को नष्ट किया गया। पुलिस टीम द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को भविष्य में भांग की खेती न करने व नशे से होने वाले दुष्परिणामों को लेकर जागरूक करते हुए नशा मुक्ति अभियान में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।
— हाईवे पैट्रोल टीम प्रथम को एक युवक ने सूचना दी कि उसका मोबाइल बाजार में कहीं गुम हो गया । पुलिस टीम अपर उप निरीक्षक भुवन सिंह, कांस्टेबल हेमन्त पटवाल, होमगार्ड अनिल द्वारा खोजबीन कर गुम हुए मोबाइल को बरामद कर सम्बन्धित मोबाइल स्वामी के सुपुर्द किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।