सर्वधर्म सभा का आयोजन और चरखे से कताई-बुनाई का प्रदर्शन
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती विभिन्न कार्यक्रमों

पिथौरागढ़ – जनपदभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती विभिन्न कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं के आयोजनों के साथ धूमधाम से मनाई गई। जयंती अवसर पर सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों व कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। इससे पूर्व जयंती के प्रातः विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली। जिला मुख्यालय के गांधी चौक में आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकरियों सहित अन्य लोगों द्वारा राष्ट्रपिता की मूर्ति का माल्यार्पण व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
इस दौरान सर्वधर्म सभा का आयोजन और चरखे से कताई-बुनाई का प्रदर्शन किया गया। विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से गीतों व रामधुन सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी शिव कुमार बरनवाल, पालिकाध्यक्ष राजेंद्र रावत, उप जिलाधिकारी अनिल शुक्ला, पूर्व विधायक चंद्रा पंत सहित अन्य लोग मौजूद थे। इससे पूर्व अपर जिलाधिकारी शिव कुमार बरनवाल ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में ध्वजारोहण किया। जयंती अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा जिला महिला चिकित्सालय, महिला कर्मशाला, बंदी गृह आदि में फल वितरण किए गए। इसके अतिरिक्त लंदन फोर्ट में गांधी जी के चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई और गांधी जी के प्रिय भजनों का प्रसारण भी किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में प्राधिकरण अध्यक्ष व जिला जज शंकर राज की उपस्थिति में न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं व कर्मियों द्वारा न्यायालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही पंडा स्थित प्राकृतिक जल स्रोत में सफाई अभियान चलाने के साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। यहां पुलिस लाइन में एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पुलिस कार्यालय, रिजर्व पुलिस लाईन सहित जनपद के समस्त थाना, शाखाओं में गांधी व शास्त्री जयंती विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाई गई। चित्रों पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर पुलिस कर्मियों को अहिंसा व शांति प्रतिज्ञा की शपथ ग्रहण की गई।
सोर वैली पब्लिक स्कूल में जयंती के अवसर पर विद्यालय की निदेशक डा. उमा पाठक सहित स्टाफ द्वारा गांधी व शास्त्री चित्रों का माल्यार्पण श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम के दौरान रामधुन व भजनों को आयोजन कर सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य लीलावती जोशी सहित अन्य शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे। खड़कोट स्थित राजकीय निराश्रित महिला कार्यशाला में समाजसेवी महेश मखौलिया, डा. तारा सिंह व कार्यशाला के अधीक्षक रवींद्र कुमार द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
एसडीएस राजकीय इंटर कालेज में प्रधानाचार्य पुष्पराज भट्ट के नेतृत्व में गांधी व शास्त्री जयंती मनाई गई।इस दौरान निबंध व वाद.विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रवक्ता सुभाष ओझा, पदम सिंह फर्स्वाण, शंकर बोरा, बहादुर बिष्ट, गणेश शर्मा, भुवन उप्रेती, किशन सिंह,ललित जोशी सहित कई लोग मौजूद थे। संचालन प्रवक्ता नवीन चंद्र जोशी द्वारा किया गया। गंगोत्री गर्ब्याल राजकीय बालिका इंटर कालेज में गांधी व शास्त्री जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त डॉक्टर आशा जोशी, विशिष्ट अतिथि आभा पंत, प्रधानाचार्या कमला आर्या, एसएमसी अध्यक्ष, समस्त शिक्षिकाएं व छात्राएं मौजूद थी।
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष अंजू लुंठी व विधायक मयूख महर की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान गांधी व शास्त्री के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। इस अवसर पर पूर्व दर्ज़ा राज्य मंत्री महेंद्र लुंठी, यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव ऋषेंद्र महर, पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश पंत, त्रिलोक महर, यूथ अध्यक्ष अभिषेक बोरा, पीसीसी सदस्य दीपक लुंठी, शमशेर महर, राहुल लुंठी, खीमराज जोशी, राजेंद्र भट्ट, पवन पाटनी, निशीद उप्रेती, प्रदीप महर, त्रिलोक बिष्ट, हिमांशु ओझा, गीता परिहार, दीपा जोशी, जावेद खान, शंकर लाल, मोहन लाल चौधरी, लीलाबर जोशी, प्रकाश भट्ट, कमल सुंठा, आसिफ खान सहित कई कांग्रेसी मौजूद थे।
राजकीय इंटर कालेज पिपलकोट में प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक की उपस्थिति में गांधी व शास्त्री जयंती के अवसर पर ध्वजारोहण के उपरांत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत खर्कदौली ग्राम प्रधान कुंडल महर की उपस्थिति में प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर धरम सिंह महर, उम्मेद सिंह, पूर्व सैनिक चंद्र बहादुर गुरुंग, पूर्व सैनिक भूपेंद्र गुरुंग, जितेंद्र सिंह, रवि महर, भुपेंद्र सिंह महर, पंकज गुरुंग, आशीष दिगारी, नीरज बिष्ट सहित अन्य कई ग्रामीण उपस्थित थे। अभिलाषा एकेडमी में विद्यालय के निदेशक डा. किशोर पंत की उपस्थिति व प्रबंधक चंचल सिंह की अगुवाई में गांधी व शास्त्री जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में महिमन सिंह कन्याल, भावना जोशी, वन्दना देवी, तुलसी बोरा, नीरू देवी, सोनू, चन्द्रकला सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद था।
केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय पिथौरागढ़ द्वारा उत्तराखंड के वीर स्वतंत्रता सेनानियों, स्वच्छ भारत मिशन, एवं गांधी व शास्त्री जयंती के अवसर पर गांधी के जीवन पर आधारित एक चित्र प्रदर्शनी, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना सहित अन्य विषयों पर नगर पालिका प्रांगण लोहाघाट में लगाई गई। प्रदर्शनी में विभाग द्वारा गोष्टी, व्याख्यान, समूह चर्चा, चित्रकला प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी व अन्य लोग मौजूद थे।
गांधी व शास्त्री जयंती के अवसर पर मजदूर ट्रेड यूनियन द्वारा कार्यालय में जिला प्रभारी प्रेमराम की उपस्थिति व अर्जुन धौनी के संचालन में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष नीलम, मंगल शर्मा, गीता वर्मा सहित कई लोग मौजूद थे। जिलेभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ धूमधाम से मनाई गई।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।