
ग्रीन वैल पब्लिक स्कूल में आयोजित साइंस कार्निवाल का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक एडवोकेट मनोज कुमार जोशी द्वारा किया गया। इस दौरान एडवोकेट जोशी, प्रधानाचार्या रुचि मेहता, उप प्रधानाचार्या संगीता खत्री एवं नेहा द्विवेदी, गीता महरा, रितिका कसनियाल द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम के दौरान कक्षा तीन से 11 तक के बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।
बच्चों द्वारा पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में एयरपोर्ट रोड निकट ऑडिटोरियम के प्राकृतिक जल स्रोत की सफाई की और पुष्प पौध रोपित किए। इस मौके पर प्रधानाचार्य रुचि मेहता एवं प्रदीप मेहता, नेहा द्विवेदी, रितिका कसनियाल एवं संगीता खत्री सहित बच्चे मौजूद थे। इससे पूर्व कार्यक्रम के दौरान विज्ञान संकाय एचओडी एवं विद्यालय की उप प्रधानाचार्या संगीता खत्री ने बताया कि इस वर्ष कार्निवल की थीम तपती धरती के नाम है और बढ़ते तापमान पर बच्चे अगले एक सप्ताह तक विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे। साथ ही इस विषय पर अपने स्तर पर शोध भी करेंगे बच्चों के भीतर इस संदर्भ में सेंसटिविटी बढ़ाने के लिए साइंस कार्निवल की थीम को द टेंपरेचर राइज चुना गया है।
कार्यक्रम के दौरान पोस्टर प्रतियोगिता, कविता वाचन, रंगोली, फैंसी ड्रेस, माडल प्रतियोगिता, नाटक तथा भाषण प्रतियोगिताएं द टेंपरेचर राइज थीम के अनुसार कराई जायेंगी। साइंस कार्निवल अगले एक सप्ताह तक चलेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल कैप्टन अंशुल थावल, हेड बॉय सनी शर्मा, हैड गर्ल अंजलि भट्ट व हाउस कैप्टन रिशिता चौहान, डिंपल ओझा, खुशी टम्टा एवं कोमलचंद ने विशेष सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन जिया भंडारी, दिव्यांशी धामी व कोमल मिश्रा द्वारा किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।