साइंस चैंपियनशिप टू : 21 विद्यालयों के 40 प्रोजेक्ट और 190 बच्चों ने किया प्रतिभाग
अव्वल स्थान प्राप्त प्रतिभागी हुए सम्मानित, ब्लाक स्तरीय विज्ञान महोत्सव

पिथौरागढ़ : में शिवालिक कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग देहरादून के तत्वावधान में साइंस चैंपियनशिप टू का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के 21 विद्यालयों के 40 प्रोजेक्टों के साथ 190 बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि सीडीओ वरुण चौधरी व शिवालिक कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग के डीन स्टूडेंट वेलफेयर सुरमधुर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस दौरान सीडीओ वरुण चौधरी ने आयोजन को लेकर सराहना करत हुए छात्रों के प्रोत्साहन के लिए इस तरह के कार्यक्रमों को आवश्यक बताया। चैंपियनशिप में प्रथम स्थान पर डॉन बॉस्को स्कूल की टीम, द्वितीय एशियन तथा तृतीय स्थान पर कंट्री व्हाइट बागेश्वर की टीम रही। सभी विजेताओं को अतिथि पालिकाध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत द्वारा पुरस्कृत करते हुए शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर गणेश कन्याल ,आशीष बेलवाल सहित कई लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के संयोजक मनीष लोहानी द्वारा सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों का आभार किया व्यक्त करते हुए भविष्य में इस तरह के आयोजन की बात कही।
पिथौरागढ़: 150 बाल वैज्ञानिकों की उपस्थिति में विकास खंड विण का विज्ञान महोत्सव विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज में संपन्न हो गया। महोत्सव का शुभारंभ नीरज कुमार पंत द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान ब्लाक विज्ञान समन्वयक करन थापा ने बताया कि विज्ञान महोत्सव का मुख्य विषय समाज के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पर केंद्रित है। जिसके अंतर्गत पांच उप विषयों को रखा गया है। महोत्सव के उपविषय स्वाथ्य पर आयोजित प्रदर्शनी के सीनियर वर्ग में राधा कृष्ण ने प्रथम, ईशा रावत ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
जूनियर वर्ग में दक्ष और अर्पिता ने क्रमशः पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया। पर्यावरण प्रदर्शनी के सीनियर वर्ग में ललित मोहन ने पहला, संजना ने दूसरा स्थान हासिल किया। जूनियर वर्ग में ओम ने प्रथम और लक्ष्मी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। संचार परिवहन रितिका प्रथम और दीक्षा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, उप विषय में निवेदित ने प्रथम व प्रिया ने द्वितीय, चिंतन उप विषय पर भावेश प्रथम व सतीश भट्ट ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अव्वल स्थान प्राप्त प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य खुशाल सिंह नेगी, नीरज जोशी, प्रेम सिंह धामी राजेंद्र राम, ललित मोहन धामी, जीवन चंद्र जोशी, निकांक्षा चंद, शैली पाठक, हिमानी जोशी, सौमिया चंद, असमिता रजवार, मीना बनकोटी, मनोज पांडे, राजकिशोर पुजारा, दिनेश चंद्र भट्ट सहित कई शिक्षक व प्रतिभागी मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।