साइबर ठगी से जुड़े मुकदमों में कार्रवाई का भरोसा
एसएसपी डोबाल व बाबा रामदेव ने की विभिन्न विषयों पर चर्चा

हरिद्वार जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रर्मेंद्र डोबाल ने योग गुरु बाबा रामदेव से शिष्टाचार भेंट की। दोनों के बीच विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गईं एसएसपी ने बीते दिनों में पतंजलि के नाम पर साइबर ठगी से जुड़े मुकदमों में कार्रवाई का भरोसा दिलाया साथ ही दिनभर धूप व बारिश में ड्यूटी देने वाले यातायात पुलिस कर्मियों की शारीरिक फिटनेस और सिविल पुलिस के जवानों को मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए पतंजलि किस प्रकार योग और आयुर्वेद के माध्यम से सहयोग करने आदि पर चर्चा हुई,

जिसपर बाबा रामदेव ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।इस दौरान बाबा रामदेव व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गौशाला का भ्रमण किया गया। इधर लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद और मंगलौर विधायक शरबत करीम अंसारी ने भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिष्टाचार भेंट की।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।