PithoragarhUttarakhand News

सादी वर्दी में पुलिस कर्मियों की तैनाती, यातायात व्यवस्था में आंशिक परिर्वतन

ये रहेगी यातायात व्यवस्था , पुलिस अधीक्षक ने दी दीप पर्व की शुभकामनाएं,

पिथौरागढ़  पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने जनवासियों को दीप पर्व की शुभकामनाएं देते हुए पर्व को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की है। साथ ही उन्होंने दीपावली पर्व के दौरान शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने को लेकर नगर क्षेत्रान्तर्गत गांधी चौक, देव सिंह पार्क, केमू स्टेशन, टैक्सी स्टैण्ड, जिला अस्पताल आदि स्थानों पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, निरीक्षक यातायात को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।। सम्पूर्ण नगर क्षेत्रान्तर्गत मोबाइल गश्त पार्टियां लगायी जायेंगी जिनके द्वारा नियमित रूप से क्षेत्रान्तर्गत होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी ।

 

बाजार में छेड़छाड़ आदि की घटनाओं को अंकुश लगाने के लिए सादी वर्दी में भी पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। धनतेरस एवं दीपावली महोत्सव के दौरान पिथौरागढ़ नगर की यातायात व्यवस्था में आंशिक परिर्वतन किया गया है, जिससे तहत आज गुरूवार से 12 नवंबर तक इस तरह से रहेगी नगर की यातायात व्यवस्था –
– नगर क्षेत्र के मुख्य बाजार सिमलगैर, केमू स्टेशन से सुनार गली, धर्मशाला लाईन तथा नया बाजार, में समस्त प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बन्द रहेगी ।

 

– बड़े मालवाहक वाहनों के लिए प्रातः 08 बजे से रात्रि 08 बजे तक प्रवेश निषेध रहेगा व धारचूला की तरफ जाने वाले वाहन बाईपास होते हुए जा सकते हैं ।
– चण्डाक से आने वाले वाहनों की पार्किंग लाशघर रोड में सीमित मात्रा में की जायेगी, शेष अन्य वाहनों को पीडब्लूडी गेस्ट हाउस के पास स्थित पार्किंग में पार्क किया जायेगा ।
– वड्डा तिराहे से जाखनी आने वाले वाहन पुराना कैरोसीन डिपो के पास पार्क किये जायेंगे ।
– धारचूला रोड से आने वाले वाहन ग्रिफ बैण्ड के पास पार्क किये जायेंगे। जगह न होने पर देव सिंह मैदान के पास पार्किंग में पार्क किये जायेंगे ।
– सिल्थाम से बैंक रोड व घण्टाकरण तक की गाड़ियां जिला अस्पताल के सामने स्थित पार्किंग में पार्क किये जायेंगे ।
– जीआईसी रोड, एपटैक तिराहा, चिमस्यानौला से आने वाले वाहनों को नगरपालिका, लंदन फोर्ट, पार्किंग स्थल में पार्क किया जायेगा ।
– सिल्थाम से महिला अस्पताल, बाजार की तरफ कोई वाहन नही जायेंगे।
– नो पार्किंग जोन व सड़क किनारे खड़े वाहनों पर चालान की कार्यवाही की जायेगी।
पुलिस ने सभी से व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की है।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!

सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते