AccidentNainitalPithoragarhUttarakhand NewsUttarkashi

सिलक्यारा सुरंग : परिजनों को आश्वस्त : केंद्र और राज्य सरकार कर रही हरसंभव प्रयास : सीएम धामी

सड़क हादसे की सूचना पर घायलों के परिजनों में हड़कंप व मृतक के घर पर कोहराम

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!

सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।

उत्तरकाशी : बीते दिवस उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्क्यारा के पास टनल हादसे के स्थलीय निरीक्षण को लेकर आज सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उत्तरकाशी-यमनोत्री मार्ग पर स्थित सिलक्यारा सुरंग में हुए भूमि धंसाव के स्थलीय निरीक्षण के दौरान कहा कि घटना के बाद से सभी मजदूरों से संपर्क बना हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार राहत बचाव कार्य की जानकारी ले रहे हैं। साथ ही उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। आगे पढ़े……..

 

एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और रेलवे अधिकारियों सहित अन्य दल सदस्य लगातार मजदूरों को बाहर निकालने के प्रयास में जुटे हैं। सीएम धामी ने कहा कि हादसे के बाद से लगातार रेस्क्यू कार्य है और अंदर फंसे लोगों को शीघ्र ही सकुशल बाहर निकाल लिया जाएगा। इस समय हमारी प्राथमिकता है कि सभी टनल के अंदर फंसे श्रमिकों को बाहर निकाला जाए। उन्होंने मजदूरों के परिजनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वॉकी.टॉकी के माध्यम से टनल में फंसे मजदूरों ने बताया कि वह सुरक्षित हैं। फंसे हुए मजदूरों द्वारा खाने की मांग की गई थी। बताया जा रहा है टनल में पानी की आपूर्ति के लिए बिछी पाइपलाइन के जरिए ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है और इसी पाइपलाइन के जरिए रात में खाने के लिए कुछ पैकेट कंप्रेसर के जरिए दबाव बनाकर टनल में फंसे मजदूरों तक भेजे गए। हादसा होने के बाद से सीएम धामी अधिकारियों से लगातार स्थिति की अपडेट ले रहे थे। मलबा हटाने के साथ ही रेस्क्यू कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।

खैरना / नैनीताल :  पहाड़ी क्षेत्र में दुखद हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। आज प्रात एक दुखद हादसे की खबर नैनीताल जनपद के खैरना से आ रही है, हल्द्वानी हाइवे में जौरासी के निकट हल्द्वानी से बेरीनाग की ओर आ रहा एक टैक्सी वाहन गहरी खाई में गिर गया जिससे उसमें सवार छ लोगों में से एक की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना के बाद से पुलिस व स्थानीय लोगों रेस्क्ूय कार्य में जुटे हुए थे। आगे पढ़े……..

नैनीताल पुलिस मीडिया सैल हल्द्वानी से मिली जानकारी के अनुसार आज तड़के लगभग चार बजे नैनीताल पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से चौकी खैरना पुलिस को सूचना मिली कि जौरासी के पास एक वाहन खाई में गिर गया है । सूचना मिलते ही तत्काल चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार पुलिस टीम व एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जौरासी के पास कोसी नदी में 30 मीटर नीचे गिरे वाहन संख्या टैक्सी यूके शून्य पांच टीए 4185 में 06 लोग सवार थे। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा खाई में गिरे वाहन से रेस्क्यू कर अपने निजी वाहन से सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया। सीएचसी डॉक्टरों ने 06 व्यक्तियों में से 02 गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया। 01 सवारी जो वाहन के नीचे दबा हुआ था उसे भी वाहन से निकलकर सीएचसी गर्मपानी पहुंचाया गया। इस दौरान दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अन्य 03 घायलों का सीएचसी में ही उपचार जारी था। पुलिस ने बताया कि मृतक व घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। घायलों से पूछने पर उनहोंने बताया गया कि गाड़ी हल्द्वानी से बेरीनाग जा रही थी। वाहन चालक को नींद की झपकी आने के कारण असंतुलित होकर खाई में गिर गई। पुलिस की अग्रिम कार्रवाई जारी थी।

 

हादसे के घायलों में चालक घायल हरीश कुमार पुत्र जोगाराम उम्र 29 वर्ष, निवासी ग्राम मानीपुर पोस्ट राईआगर, बेरीनाग, सूरज सिंह पुत्र पान सिंह,उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम कांडे किरोली थाना बेरीनाग, जितेंद्र डसीला पुत्र राम सिंह डसीला, उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सुकलाड़ी थाना बेरीनाग , संतोष कुमार मेहर पुत्र मेहर कुमार मेहर उम्र 36 वर्ष, निवासी ग्राम धौला बलिया थाना बेरीनाग जिला पिथौरागढ़ शामिल हैं। हादसे में छतर सिंह खड़ायत पुत्र डिगर सिंह, उम्र 31 वर्ष, निवासी डीडीहाट पिथौरागढ़ की उपचार के दौरान मौत हो गई। रेस्क्यू टीम में चौकी प्रभारी खैरना उप निरीक्षक दिलीप कुमार, कांस्टेबल प्रयाग जोशी, होमगार्ड चंदन सिंह व एसडीआरएफ टीम छड़ा सदस्य शामिल थे। इधर हादसे की सूचना मिलने के बाद घायलों के परिजनों में हड़कंप व मृतक के घर पर कोहराम मच गया।

 

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!

सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते