सीमांत की बिटिया अब छत्तीसगढ़ में करेगी सिद्धि प्राप्त
शुभकामनाएं : सीमांत में खुशी की लहर

पिथौरागढ़ नगर के सिटी पब्लिक स्कूल की छात्रा सिद्धि पंत का चयन उत्तराखंड की 15 वर्ष से कम आयु वर्ग की महिला क्रिकेट टीम में होने पर सिटी पब्लिक स्कूल परिवार में खुशी व्याप्त है। जनपद की बिटिया सिद्धि का चयन उत्तराखंड 15 वर्ष से कम आयु वर्ग की 14 सदस्सीय महिला क्रिकेट टीम में हुआ है उत्तराखंड की टीम 17 नवंबर से 07 दिसंबर तक टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेगी। विद्यालय की छात्रा सिद्धि पंत के चयन पर सिटी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक नवीन चंद्र कोठारी ने खुशी व्यक्त करते हुए सिद्धि सहित परिजनों व उसके प्रशिक्षक को शुभकामनाएं दी हैं। सिद्दी की उपलब्धि पर विद्यालय में खुशी का माहौल है।
इधर सीमांत जनपद की बिटिया सिद्धि पंत के उत्तराखंड की 15 वर्ष से कम आयु वर्ग की महिला क्रिकेट टीम खिलाड़ियों में खुशी की लहर है। यूजीसी सदस्य उमेश चन्द्र जोशी ने बताया कि सिद्धि दाएं हाथ की मध्यम तेज गेंदबाज हैं। चौदह सदस्यीय टीम में धारती आनन्द, कवितायवनिका चौहान, वेदिका तिवारी, वैष्णवी काला, तनवी तोमर, तमन्नासोनम, सिद्धि पन्त, परीक्षा चौधरी, परी सिंह, निर्जला मेहरा, अश्मिता कोहली, अंशिका रावत है । उत्तराखण्ड टीम 17 नवम्बर से 07 दिसम्बर तक एक दिवसीय टूर्नामेंट मे प्रतिभाग करेगी सभी मैच छत्तीसगढ़ में खेले जायेंगे। बताया कि उत्तराखंड का पहला मैच सौराष्ट्र से 17 नवम्बर को खेला जायेगा, दूसरा मैच 19 नवम्बर को हरियाणा से खेला जायेगा तीसरा मैच 21 नवम्बर को खेला जायेगा, चौथा मैच 23 नवम्बर को मध्यप्रदेश से खेला जायेगा, पांचवा मैच 25 नवम्बर केरला से खेला जायेगा। प्रीकवाटर मैच 29 एवं 30 नवम्बर को पंजाब मे खेले जायेंगे कवाटर मैच 02 एवं 03 दिसंबर को पंजाब में ही खेले जायेंगे 05 दिसंबर को सेमीफाइनल एवं 07 दिसंबर को फाइनल खेला जायेगा। टीम में पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के लिंक रोड़ निवासी सिद्धि पन्त जो कि दायें हाथ की मध्यम तेज गेंदबाज है, सिद्धि बहुत ही प्रतिभावान खिलाड़ी है, यह खिलाड़ी पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन से पंजीकृत है।
सिद्धि ने इसका श्रेय अपने पिता ललित पन्त एवं माता, दादा दादी, गुरुजनों एवं पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन को दिया है। इस होनहार खिलाड़ी के चयन से जनपद में खेल प्रेमियों मे खुशी का माहौल है। पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन ने सिद्धि के चयन पर खुशी व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। शुभकामनाएं देने वालों में एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश जोशी, भूपाल सिंह चुफाल, पूर्व महिला क्रिकेटर हेमा मेहता, दिनेश भटट, मनोज कुमार, प्रेम दिगारी, कैलाश चंद, नवीन पुनेठा, हरीश जोशी, अभय जोशी, रविन्द्र डसीला, क्रिकेट कोच राजिंदर सिंह गुररो, कोच नीरज सौन, जिला क्रीड़ाधिकारी प्रताप सिंह सहित ओलंपिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों व खिलाड़ी शामिल हैं।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।