सीमान्त क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास जारी : स्वामी वीरेन्द्रानंद
दिल्ली में एशियन स्कूल के बच्चों ने पहाड़ी शैली में दी प्रस्तुति

पिथौरागढ़ – दिल्ली में आयोजित हुए देवभूमि लोक सम्मान समारोह में एशियन स्कूल के बच्चों द्वारा पहाड़ी शैली में दी गई कार्यक्रमों की प्रस्तुति से दर्शको का मन मोह लिया। शानदार प्रस्तुति को लेकर एशियन के बच्चों सराहना तमाम कलाकारों व अन्य लोगों ने की। द एशियन एकेडमी सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल के सांस्कृतिक दल द्वारा शैक्षिक भ्रमण के साथ ही दिल्ली में आयोजित देवभूमि लोक सम्मान समारोह में पहुँचकर अपने उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति अपनी पहाड़ी शैली पर कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी।

दल की कॉर्डिनेटर निर्मला कापड़ी ने बताया कि हिमाद्रि फिल्म प्रोडक्सन ने देवभूमि लोक सम्मान समारोह में एशियन स्कूल पिथौरागढ़ की बालिकाओं को सम्मानित किया और बच्चों को जी- 20 में चार चाँद लगाने वाली उप्रेती सिस्टर्स ने भी आशिर्वाद दिया। माया उपाध्याय उत्तराखण्ड के उभरते कलाकार दर्शन फर्स्वाण, स्वेता मेहरा, रमेश बाबू गोस्वामी ने नन्हे कलाकारों की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में एशियन स्कूल की छात्रा उन्नति जोशी ने अपने नृत्य से ऑडिटोरियम में बैठे लोगों को मंत्रमुग्ध कर पहाड़ की प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्नति जोशी का दिल्ली के संगीत कत्थक एकेडमी में सात वर्ष के लिए निशुल्क चयन हुआ है। विद्यालय के संस्थापक महामंडलेश्वर स्वामी वीरेन्द्रानंद महाराज इस उपलब्धि के लिए उनके माता.पिता को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यालय पढ़ाई, खेल, संगीत, इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इन्टेलीजेंस में सीमान्त क्षेत्र की प्रतिभाओं को अनवरत आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है। सांस्कृतिक दल में कॉर्डिनेटर निर्मला कापड़ी, राकेश कापड़ी एवं उन्नति, दिशा, हिना, प्रीती, गुंजन, सिमरन, नेहा, मनीषा, आरती एवं यश शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।