सुजल, नवल, काजल, निशा, अनीता, दीपा व विक्रम ने प्रोजेक्ट प्रोफाइल बनाने पर
12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम

पिथौरागढ़ के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायण नगर में देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत चल रहे 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के नवे दिवस की शुरुआत महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर सुधीर कुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुई। सर्वप्रथम नोडल अधिकारी टीका सिंह द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में नोडल अधिकारी टीका सिंह द्वारा प्रतिभागियों को प्रोजेक्ट प्रोफाइल बनाने के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया गया और प्रतिभागियों से प्रोजेक्ट प्रोफाइल बनवाई गई ।
प्रतिभागियों में सुजल ऐरी, नवल किशोर, काजल, काजल धामी, निशा पाल, अनीता चौहान, दीपा नेगी, विक्रम आदि के द्वारा प्रोजेक्ट प्रोफाइल बनाने के बारे में विस्तार से चर्चा की गई । कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में भारतीय उद्यमिता संस्थान अहमदाबाद की तरफ से आए मुख्य अतिथि वक्ता घनश्याम जोशी, एडीओ पंचायत धारचूला द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना, मनरेगा, नेशनल रूरल लाइवहुड मिशन, सामाजिक कल्याण योजना आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।
इस दौरान उन्होंने हॉर्टिकल्चर डेरी मत्स्य पालन मुर्गी पालन आदि के बारे में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताने के साथ ही प्रशिक्षकों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर नरेंद्र सिंह धारीवाल ने प्रशिक्षकों को सरकार की इन योजनाओं का लाभ उठाकर नई उद्यम शुरू करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉक्टर अशोक कुमार मौर्य, रीना कन्याल सहित अन्य प्राध्यापक व विद्यार्थी मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।