सूबे के मुख्यमंत्री आज सीमांत में
पीएम दौरे की तैयारियों की समीक्षा.......

पिथौरागढ – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए आज सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मंगलवार को पिथौरागढ़ पहुंचकर प्रधानमंत्री के जनपद भ्रमण कार्यक्रमों की समीक्षा करने के साथ ही तैयारियों का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री के वरिष्ठ निजी सचिव भूपेंद्र बसेड़ा से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूर्वान्ह 11.45 बजे स्टेट प्लेन से नैनीसैनी एअरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके उपरांत सीएम अपराह्न तीन बजे तक जिला मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिथौरागढ़ जनपद में ज्योलिकोंग पहुंचकर आदि कैलास और ऊं पर्वत के दर्शनों के बाद पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय स्थित स्थानीय स्पोटर्स स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।