स्कूटी की टक्कर के दौरान हेलमेट से हमला, गंभीर घायल हुए युवक ने तोड़ा दम
हमलावर दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध शराब तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार

बीते 28 मई को लालकुंआ थाना क्षेत्र निवासी लीला देवी कोतवाली हल्द्वानी पर एक लिखित तहरीर देकर बताया कि बीते सात मई को उनके बेटे संजय पाण्डे उम्र. 32 वर्ष व उसके मित्र संजय जोशी उर्फ सोनू जोशी के साथ महेन्द्र, कुंदन व बालम नामक व्यक्तियों द्वारा हैलमेट के साथ मारपीट की गयी। मारपीट के दौरान हैलमेट से आयी चोटो के कारण उनके पुत्र को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरन गभीर रूप से घायल बेट संजय पाण्डे ने दम तोड़ दिया।
तहरीर के आधार पर धारा 302 आइपीसी में महेन्द्, बालम व कुन्दन के खिलाफ अभियो पंजीकृत किया गया । एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेशानुसार एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र व क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी उमेश कुमार मलिक के नेतृत्व में आरोपी महेंद्र सिंह उम्र 35 वर्ष एवं कुंदन सिंह, उम्र 24 वर्ष को गौलापार कुंवरपुर को जाने वाली मुख्य सड़क से 100 मीटर आगे गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी महेन्द्र सिंह बिष्ट, की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त हेलमेट बरामद किया गया । पूछताछ पर बताया कि स्कूटी टकराने पर हुए आपसी बहसबाजी में गुस्से में हेलमेट से वार किया गया था।
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक महेन्द्र प्रसाद, उप निरीक्षक विजय मेहता व एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक संजीत राठौड़ प्रभारी, हेड कांस्टेबल राम सिंह अधिकारी, कानि. चन्दन नेगी, अरविन्द, अरूण राठौर व इसरार शामिल थे।
अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत लालकुआं थानाध्यक्ष भुवन सिंह राणा के नेतृत्व में सघन चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा 01 व्यक्ति मक्खन सिंह के कब्जे से कुल 200 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम बाइक से परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। मामले में उक्त के विरुद्ध थ्प्त् नंबर 42ध् 24 धारा 60 ;1द्ध ध् 72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया । अवैध नशे के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा। इधर थानाध्यक्ष कालाढूंगी भगवान सिंह महर के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान आरोपी अवतार सिंह उर्फ काला को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।