स्कूटी की टक्कर में गंभीर घायल वृद्धा ने हायर सेंटर पहुंचते ही तोड़ा दम
वृद्धा की मौत की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर

पिथौरागढ़ – बीते दिवस एक वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुई कनालीछीना के सतगढ़ निवासी वृद्धा ने आज सुबह हायर सेंटर पहुंचने से पूर्व ही तोड़ दिया। वृद्धा की मौत की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।
हायर सेंटर वृद्धा के उपचार के लिए साथ में गए गांव के युवा दीपक चंद्र कापड़ी ने बताया कि बीते साम लगभग पांच बजे एक स्कूटी सवार में झूलाघाट रोड़ में जाखनी के निकट वृ़द्धा को टक्कर मार दी जिससे वे गंभीर घायल होकर सड़क पर गिर गई। स्थानीय लोगों की मदद से वृद्धा को निकट के प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया गया, जिला से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
देर सायं परिवार सदस्य उन्हें लेकर हायर सेंटर बरेली को चले। दीपक ने बताया कि आज प्रातः पांच बजे हायर सेंटर पहुंचते- पहुंचते वृद्धा ने दम तोड़ दिया। वृद्धा की मौत की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। कोतवाल हिमांशु पंत ने बताया कि मामले को लेकर अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।