स्कूल बस के अनियंत्रित होकर पलटने से क्षेत्र में मचा हड़कंप
चालक पर नशे में होने के आरोप

लालकुआं- नैनीताल जनपद के लालकुआं क्षेत्र में एक निजी स्कूल की बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई, हालांकि बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं। स्कूल बस के पलटने से हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी स्थित एक पब्लिक स्कूल की बस लालकुआं से बच्चे लेकर आज प्रातः हल्द्वानी की ओर आ रही तब बस अचानक बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर पलट गई। बस के अनियंत्रित होने पर बस में चीख पुकार मच गई। देवयोग से सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं पर कुछ को हल्की.फुल्की खरोच बताई गई है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस में सवार बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। स्थल पर खासी संख्या में भीड़ जुट गई। इस दौरान लोगों द्वारा बस चालक पर नशे में होने के आरोप लगाए जाने पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और घटना की सूचना मिलने पर विद्यालय सहित अभिभावक खासे भयभीत रहे। बच्चों के सुरक्षित पाए जाने पर सभी ने राहत की सांस ली। मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।