CulturalHaridwarUttarakhand News

स्थापना दिवस : विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों के साथ तीन दिवसीय मेले का हुआ शुभारंभ

लक्की ड्रा का बेस्ररी से इंतजार, हथियारों की प्रदर्शनी

हरिद्वार :  विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों के साथ यहां 40वीं वाहिनी पीएसी का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इसके साथ ही तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ 40 वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार सेनानायक प्रदीप कुमार राय द्वारा विधि.विधान से पूजा- अर्चना के साथ किया गया। गौरतलब है कि बीते 1980 में लखनऊ उत्तर प्रदेश में स्थापना के उपरान्त प्रत्येक वर्ष 40 वीं वाहिनी पीएसी का स्थापना दिवस 02 दिसम्बर को मनाया जाता है। प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 40 वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार के स्थापना दिवस के उपलक्ष में वाहिनी के प्रांगण में 03 दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। आगे पढ़े……

 

इस अवसर पर सुरजीत सिंह पँवार, उप सेनानायक, 40 वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। वाहिनी प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय मेले में सभी प्रकार के पहाडी अनाज, फल, मिठाई, अचार, ऊनी सामान जैसे पहाडी टोपी, दस्ताने, स्पोर्ट्स का सामान, क्रॉकरी, साज.सज्जा का समान, कॉस्मेटिक्स सामग्री एवं बच्चों के कपडे़ इत्यादि के साथ.साथ विभिन्न प्रकार के फास्ट.फूड खाद्य सामग्रियों को वाहिनी के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा दलवार स्टॉल लगाकर उचित दरों पर उपलब्ध कराया जा रहा है। आगे पढ़े……

 

मेले का मुख्य आकर्षण लकी ड्रॉ है, जिसमें प्रथम पुरस्कार स्कूटी, द्वितीय पुरस्कार डिशवाशर, तृतीय पुरस्कार एलईडी टीवी, चतुर्थ पुरस्कार साईकिल है। मेले में विभिन्न प्रकार के झूले लगवाये गये हैं। इस मेले में पुलिस द्वारा सुरक्षा ड्यूटी में प्रयोग किए जाने वाले आर्म्स.एम्युनेशन जैसे एलएमजी 51.एमएम मोर्टार, 7.62 एमएम असाल्ट घातक रायफल 5.56 एमएम एक्स कैलीबर, 9 एमएम कार्बाईन, एके.47 रायफल आदि की प्रदर्शनी तथा आपदा एवं बाढ़ राहत रैस्क्यू के दौरान प्रयोग किए जाने वाले उपकरण जैसे बोट, स्कूबा डाइविंग शूट, लाईफ जैकेट आदि की प्रदर्शनी लगाई गयी है एवं सैल्फी प्वाईंट बनाये गये हैं, जो मेले की विशेष झलकियाँ हैं। इसके अतिरिक्त प्रदर्शनी लगाकर आम जनमानस को एलपीजी गैस के घरेलू उपयोग के सम्बन्ध में भी जानकारी प्रदान की जा रही है। उपवा के तत्वाधान में वाहिनी फैमिली लाईन की महिलाओं द्वारा बनाये गये मेज पोश, थाल पोश, हेण्डमेड ज्वैलरी, पेंटिंग, ऊनी स्वेटर आदि भी उचित दरों पर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। पुलिस मॉडर्न स्कूल, 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार के बच्चों द्वारा मेले में आर्ट एवं क्राफ्ट व विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गयी है। मेले में लगाई गयी उक्त प्रदर्शनियों की आगंतुकों द्वारा सराहना की गयी। आगे पढ़े……

 

मेले के शुभारम्भ अवसर पर डॉ. अमन गुप्ता, समाज सेवी, आरती सैनी वुशू कोच सुनील पाण्डे, वरिष्ठ पत्रकार, स्थानीय समाचार पत्रों के पत्रकार प्रेमलाल शाह, अध्यक्ष सेवानिवृत्त पुलिस कल्याण समिति, रामेश्वर रावत, सचिव सेवानिवृत्त पुलिस कल्याण समिति, राजपाल सिंह रावत, शिविरपाल, बीरेन्द्र सिंह कठैत, महिपाल सिंह, अनुपमा राणा, सभी दलनायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, ओमप्रकाश, प्रतिसार निरीक्षक आरटीसी, विक्रम सिंह भण्डारी, सू सैन्य सहायक 40 वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार एवं वाहिनी मुख्यालय में उपस्थित समस्त अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। आगे पढ़े……

 

तीन दिवस महोत्सव के कार्यक्रमों में प्रत्येक दिवस सांयकालीन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा जिसमें वाहिनी की आर्केस्ट्रा टीम, पुलिस मॉडर्न स्कूल एवं वाहिनी फैमिली लाईन के बच्चों तथा हैप्पी डाँस ग्रुप हरिद्वार द्वारा प्रस्तुतियाँ दी जायेंगी। साथ ही उपवा के तत्वाधान में जनपद देहरादून में आयोजित दीपावली मेला के दौरान सम्मानित रंगारंग कार्यक्रमों को भी स्थापना दिवस मेले में सम्मिलित किया जायेगा। स्थापना दिवस मेले की शुभारम्भ तिथि में पुलिस मॉडर्न स्कूल के बच्चों के लिए जलेबी दौड़, सुई.धागा दौड़ एवं स्लो.साईकिल रेस आदि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। साथ ही विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं जैसे कुर्सी दौड, रस्सा.कसी, बॉलीबाल आदि का आयोजन किया जायेगा एवं सायं सांकृतिक संध्या आयोजित की जायेगी। समापन अवसर पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन व लकी ड्रा पुरस्कार वितरण के उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा मेले का समापन किया जायेगा।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!

सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते