स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत वृहद रूप से सफाई
स्वच्छता ही सेवा अभियान : राष्ट्रपिता को स्वच्छांजलि अर्पित .....

पिथौरागढ़ – आज पूरे देश में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्वच्छांजलि अर्पित करने को लेकर वृहद रूप से सफाई अभियान चलाए जा रहे है। अभियान को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों से इस अभियान में भाग लेकर एक घंटे श्रमदान करने का आह्वान किया है। अभियान के तहत यहां सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के जिला मुख्यालय सहित जनपदभर में सफाई अभियान सुबह से शुरू हो गए। जिसके तहत विभिन्न संगठनों के लोगों द्वारा रविवार को प्रातः बृहद सफाई अभियान चलाया गए।
अभियान के तहत पतंजलि योग पीठ महिला समिति जिला प्रभारी बीना साह की अगुवाई में लक्ष्मी नारायण मंदिर, घंटाकरण स्थित पार्क सहित अन्य स्थानों में फैले कूड़े एकत्र कर नष्ट किया। अभियान में उमा चिलकोटी, कस्तूरी बिष्ट, मीना मखौलिया, लक्ष्मी सौन सहित कई सदस्य शामिल थे। सफाई अभियान में पालिकाध्यक्ष राजेंद्र रावत, सभासद किशन खड़ायत, सहकारिता निदेशक होशियार सिंह लुंठी, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील वर्मा सहित अन्य लोगों ने भी प्रतिभाग किया। साथ ही आज पतजलि परिवार भारत स्वाभिमान द्वारा रघुबर दत्त कापड़ी व सभासद दिनेश कापड़ी के नेतृत्व में धनौडा वार्ड, रामलीला मैदान व लंदन फोर्ट परिसर के आस-पास सफाई अभियान चलाया गया।

भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी की अगुवाई में नगर मुख्यालय के गांधी चौक सहित बाजार के विभिन्न मार्गो में सफाई अभियान चलाया गया और लोगों को भी सफाई के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर महामंत्री राकेश देवलाल, मीडिया प्रभारी रघुवीर सिंह सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।

इधर अभियान के तहत क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, आइसीआइसीआई, एक्सिस बैंक और सेंट्रल बैंक कर्मियों द्वारा नया बाजार, केमो स्टेशन सहित अन्य स्थानों में सफाई अभियान चलाकर लोगों को सफाई के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सुधीर तिवारी, दीपक शर्मा, विजय भंडारी, विवेकानंद जोशी, हरीश पांडे, लोकेश उपाध्याय, देवेंद्र ंिसह, सलमान खान सहित दर्जनों बैंक कर्मी शामिल थे। इधर जिले के तहसील मुख्यालयों व ग्रामीण क्षेत्रों में भी सफाई अभियान जारी था।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।