देश सेवा के बाद सेना से सेवानिवृत्त हुए पूर्व सैनिक अब शहद सेवा कर…….
ओआरओपी की विसंगतियों को दूर करने की मांग

पिथौरागढ़: देश सेवा के बाद सेना से सेवानिवृत्त हुए पूर्व सैनिक अब शहद सेवा को लेकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, जो स्वरोजगार की दिशा में सराहनीय प्रयास होने के साथ ही पहाड़ के शहद को बाजार तक पहुंचाना किसी सेवा से कम नहीं है। यह बात पूर्व सैनिक संगठन के उपाध्यक्ष मयूख भट्ट ने कही। उन्होंने कहा कि संगठन के प्रयासों के चलते पूर्व सैनिकों को खादी ग्रामोद्योग के सहयोग से पूर्व में मौन पालन के प्रशिक्षण की शुरूआत की गई है। जिसके तहत जिला मुख्यालय के बाद अब दूरस्थ क्षेत्रों में प्रशिक्षण का आयोजन कर उन क्षेत्रों में निवास कर रहे पूर्व सैनिकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में खादी ग्रामद्योग विभाग के तत्ववधान में मुनस्यारी के मदकोट में पांच दिवसीय मौन पालन का प्रशिक्षण का शुभारंभ हो गया। जिसके तहत मौन प्रशिक्षक गोविंद लाल द्वारा पूर्व सैनिकों को मौन पालन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां देने के साथ ही मौन पालन की विधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण में 24 पूर्व सैनिक प्रतिभाग कर रहे हैं। मदकोट क्षेत्र अध्यक्ष डिगर सिंह दानू ने सराहनीय बताते हुए जनपद के अन्य क्षेत्रों में भी पूर्व सैनिकों को प्रशिक्षण दिए जाने की बात कही। इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग के प्रेम सिंह रावत तथा पूर्व सैनिक कैप्टेन शेर सिंह कोरंगा, कैप्टेन गुमान सिंह चिराल, सूबेदार मेजर कुंवर सिंह कोरंगा सहित दर्जनों पूर्व सैनिक मौजूद थे।
– : बीते लंबे समय से ओआरओपी की विसंगतियों को दूर करने की मांग करते आ रहे पूर्व सैनिकों ने पिथौरागढ़ में पूर्व सैनिक संगठन के उपाध्यक्ष मयूख भट्ट की अगुवाई में इस मांग का एक पत्र एडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को प्रेषित कर उचित कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन प्रेषित करने से पूर्व संगठन के उपाध्यक्ष भट्ट ने कहा कि देश भर में पूर्व सैनिकों के समान पद समान पेंशन की वीसंगतियों की मांग के को लेकर एक ज्ञापन देश के प्रधानमंत्री को भेजा जा रहा है। ज्ञापन सौंपने वालों में रमेश सिंह महर, दयाल सिंह, देव सिंह भाटिया, जीत सिंह, श्याम विश्वकर्मा, नारायण सोराडी, उमेश फुलेरा दर्जनों पूर्व सैनिक मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।