
पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में चिकित्साधिकारी डा.कृष्ण सिंह फर्स्वाण के निर्देशन मे संचालित स्वास्थ्य मेले में मरीजों की जांच सहित अन्य विभिन्न उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधायं निःशुल्क उपलब्ध कराई गई। मेले में 74 ओपीडी पंजीकृत हुई जिसमें हाईपोटेंशन के 11 मरीज, डायबिटीज के 05 मरीज मिले, जिन्हें खान. पान, साफ, सफाई, रहन. सहन से संबंधित काउन्सलिंग की गयी और दवा वितरित करने के साथ एक दर्जन से अधिक मरीजों की जांच की गयी।
स्वास्थ्य मेले में 25 लाभार्थियों के आभा आईडी बनाई गयी और 60 से अधिक लाभार्थियों ने ई रक्त कोष पोर्टल में पंजीकरण कराया। स्वास्थ्य मेले में ओपीडी पर्चा, एक्सरा, लैब की जांच, औषधि आदि स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क प्रदान की गई। स्वास्थ्य मेले को सफलता पूर्वक संपन्न करने में ले.कर्नल डॉ. अजय कुमार, बीपीएम प्रताप सिंह बिष्ट, फार्मशिष्ट ललित बृजवाल, दीपक परगई, महेन्द्र कुमार, रुचिता वर्मा, गंभीर मेहता सहित सीएचसी के मेडिकल टीम एवं बीपीएमयू टीम ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।