स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग को लेकर आंदोलन
समर्थन में कांग्रेस विधायक मयूख महर बैठे धरने पर

पिथौरागढ़ के डीडीहाट में बीते एक माह से अधिक दिनों से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग को लेकर आंदोलनरत स्थानीय लोगों के समर्थन में पिथौरागढ़ कांग्रेस विधायक मयूख महर के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने आंदोलन स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया। इस दौरान विधायक महर ने क्षेत्रवासियों की मांग को उचित बताते हुए सरकार से शीघ्र मांग को लेकर सकारात्मक कार्रवाई करने की बात कही।
उन्होंने आंदोलनकारियों की मांग को लेकर अभी तक सरकार द्वारा उचित कार्रवाई न किए जाने पर इसे क्षेत्रवासियों की अनदेखी करने सहित गंभीर आरोप लगाते हुए इसे क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बताया। गौरतलब है कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति सदस्यों द्वारा बीते एक माह से अधिक दिनों से धरना दिया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने मांग पूरी न होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही है। आंदोलनकारियों के समर्थन में पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर, नरेंद्र सौन, भुवन पांडे सहित दर्जनों कांग्रेसियों ने धरने पर बैठे थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।