CrimeHaridwarPithoragarhSocialUttarakhand News

हजारों विद्यार्थियों व अन्य लोगों तक किया गया वैज्ञानिक चेतना का प्रसार

फर्जी तरीके से व्हिकल इंश्योरेंश हड़पने के लिए सगे संबंधियो के साथ साजिश.....

पिथौरागढ़ जिले में पिछले एक महीने से संचालित ‘साइंस पॉपुलराइजेशन ड्राइव’ यानि विज्ञान लोकप्रियकरण अभियान का समापन हो गया। उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यू-कॉस्ट) के तत्वावधान में पर्वतीय महिला कल्याण समिति की ओर से संचालित इस अभियान के संयोजक विप्लव भट्ट ने बताया कि इसके तहत विद्यालयी छात्र-छात्राओं सहित जिले के लगभग दस हजार लोगों तक वैज्ञानिक चेतना प्रसार प्रचार का कार्य किया गया। संस्था की कार्यक्रम समन्वयक भावना पांडेय ने बताया कि अभियान के अंतर्गत विषय विशेषज्ञों ने विज्ञान जागरूकता पर आधारित व्याख्यान, कठपुतली शो, चमत्कार और जादू का विज्ञान तथा पेयजल, साइबर अपराध, मनोविकार सहित अंधविश्वास और कुरीतियों पर विज्ञान आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। पूरे अभियान में कठपुतली शो और जादू का विज्ञान आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहे।

 

इसमें मुख्य रूप से किशोर उम्र के युवाओं को शामिल किया गया। साथ ही किशोरावस्था में आने वाले शारीरिक, मानसिक बदलावों पर आधारित वैज्ञानिक जानकारी युवाओं को प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि विज्ञान चेतना पर केंद्रित सामग्री 10 हजार से अधिक लोगों तक पहुंचाई गई। स्थित देव सिंह इंटर कालेज में आयोजित अभियान समापन कार्यक्रम में विप्लव भट्ट ने कठपुतली शो के माध्यम से कुरीतियों व अंधविश्वासों की निरर्थकता को उजागर किया। उन्होंने वैज्ञानिक तर्कों के आधार पर जादू और चमत्कारों की प्रायोगिक व्याख्या प्रस्तुत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्पराज भट्ट ने कहा कि अभियान के अंतर्गत उन वैज्ञानिक जानकारियों का प्रसार महत्वपूर्ण रहा, जो वास्तव में पाठ्यक्रम में नहीं हैं या हैं भी तो दैनिक जीवन में हम उन्हें उपयोग में नहीं ला पाते।

 

संस्था की अध्यक्ष दुर्गा खड़ायत ने बताया कि अभियान के अंतर्गत जिले के सभी विकास खंडों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अभियान को जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने के बाद पहला कार्यक्रम राजकीय बालिका इंटर कालेज मूनाकोट में आयोजित किया गया। इसके उपरांत बेरीनाग के लिटिल एंजेल्स पब्लिक स्कूल, गंगोलीहाट के कस्तूरबा बालिका इंटर कालेज, मुनस्यारी के सेरा, धारचूला के बलुवाकोट, राइंका डीडीहाट आदि विद्यालयों में विज्ञान जागरूकता पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए गए। उन्होंने कहा कि संस्था भविष्य में इस अभियान को जारी रखेगी। अभियान में संस्था की ओर से दुर्गा खड़ायत, भावना पांडेय, रेखा कुंवर , विप्लव भट्ट, किशोर पंत, कुन्डल सिंह, देवेन्द्र सामंत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

 

हरिद्वार :  होटल के बाहर से कार चोरी करने के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए मास्टर माडंड को गिरफ्तार कर लिया। मामले में सेन्ट्रल जेल अंबाला का डिप्टी जेलर मास्टरमाइंड निकला जिसने फर्जी तरीके से व्हिकल इंश्योरेंश हड़पने के लिए सगे संबंधियो के साथ साजिश रची थी। हरिद्वार पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार बीते तीन दिसंबर को पवन कुमार निवासी गंगाणा ने तहरीर देकर बताया कि बीते एक दिसंबर को वह अपने रिश्तेदार यश कुमार की गाड़ी मांगकर ड्राईवर सुमित के साथ हरिद्वार पहुंचा तथा देर होने के कारण दोनों ने होटल में एक कमरा किराए पर लिया और कार को होटल के बाहर पार्क कर दिया, सुबह देखा तो कार गायब थी होटल के सीसीटीवी कैमरे चैक करने पर पता चला कि कोई अज्ञात व्यक्ति गाड़ी को चोरी कर ले गया है।

 

तहरीर के आधार पर थाना भगवानपुर में अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर मामले को गम्भीरता से लेते हुये एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा टीमें गठित कर जल्द से जल्द घटना के खुलासे के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। एसएचओ रमेश तनवार की अगुवाई में जांच में जुटी पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज खंगालने के दौरान एक संदिग्ध से ड्राइवर की फोन पर बात होना प्रकाश मे आया। टीम ने विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान प्रकाश मे आए दुष्यंत पुत्र ताराचंद निवासी ग्राम किशनपुरा थाना पिपली कुरुक्षेत्र हरियाणा से सख्ती से पूछताछ करने पर हेरतंगेज तथ्य सामने आए।

 

संदिग्ध दुष्यंत ने बताया की डिप्टी जेलर सैन्ट्रल जेल अम्बाला यश कुमार हुड्डा द्वारा उसे व अपने रिश्तेदार सुमित राणा को इस गाड़ी की उतराखण्ड मे चोरी करवाने के लिए कहा था। यश कुमार हुड्डा स्वयं भी इनके साथ हरिद्वार आया था। सुमित राणा ने वह गाड़ी फ्लोरा होटल भगवानपुर के पास खड़ी की और होटल के अंदर चले गए उसके बाद रात्रि मे दुष्यंत दूसरी चाबी से गाड़ी को खोलकर कार को हरियाणा ले गया और अगले दिन यश कुमार के साले पवन कुमार ने कार चोरी का मुकदमा दर्ज करवा दिया।

 

प्रकाश मे आया कि डिप्टी जेलर सैन्ट्रल जेल अम्बाला यश कुमार हुड्डा द्वारा अपनी कार जो उनसे कई गायब हो गई थी का मोटर वाहन इश्योरेश क्लैम प्राप्त करने के लिए अपनी कार से समानता रखने वाली एक अन्य कार रिनोल्ड स्कैला जो डिप्टी जेलर जिला जेल भिवानी हरियाणा अजय कुमार बलहारा निवासी रोहतक नाम पर पंजीकृत है पर अपनी गाडी की कूटरचित नम्बर प्लेट लगाकर मिथ्या सम्पत्ति चिन्ह का उपयोग कर वाहन बीमा प्राप्त करने के लिए एक आपराधिक षडयंन्त्र के तहत सामुहिक रुप से आपराधिक घटना को अंजाम दिया। अभियोग में साक्ष्य संकलन के आधार पर यश हुड्डा पुत्र मोहिन्दर सिंह नि0 ऑफिसर कालोनी रोहतक हरियाणा व परविन्दर चहल ह नि0 गंगाणा थाना बरोदा जिला सोनीपत हरियाणा के विरुद्ध आइपीसी की धारा 465, 482,120 बी की बढोतरी की गई।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!

सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते