हरियाली तीज महोत्सव के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का किया आयोजन
हरियाली तीज महोत्सव के अवसर पर पुलिस परिवार द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का किया आयोज
पिथौरागढ़ : हरियाली तीज महोत्सव के अवसर पर पुलिस लाइन में पुलिस परिवार सदस्यों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
उपवा अध्यक्षा अलकनन्दा अशोक की प्रेरणा से पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह* के निर्देशन में जिलाध्यक्ष उपवा डॉ0 शिखा ठाकुर, धर्मपत्नी पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ के नेतृत्व में पुलिस लाईन पिथौरागढ़ में हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस परिवार की महिलाओं व बच्चों ने प्रतिभाग किया ।
बतोर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रीना जोशी द्वारा दीप प्रज्वलित कर पूजा-अर्चना करते हुए महोत्सव का सुभारम्भ किया गया । इसके पश्चात बच्चों व महिलाओं की डांस प्रतियोगिता, मेहन्दी प्रतियोगिता, ग्रुप डांग, रैंप वॉक आयोजित की गयी,* जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया । तीज क्वीन का खिताब पूजा जोशी को मिला । बच्चों व महिलाओं के मनोरंजन हेतु झूले की व्यवस्था भी की गयी थी ।
पुलिस लाईन में उपस्थित महिला पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों, पुलिस कार्मिकों के पारिवारिक जनों द्वारा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करने वाली डा0 शिखा ठाकुर का आभार प्रकट किया गया तथा अपेक्षा की गई कि, आगामी समय में भी वे पुलिस परिवार की महिलाओं का इसी प्रकार मार्गदर्शन करेंगी।
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में विभा यादव- सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, स्वीटी चौधरी, रिचा भट्ट, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन नरेन्द्र कुमार आर्या, उ0नि0 ऊषा देव तथा अन्य महिला पुलिस कर्मी व पुलिस परिवार की महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।