हादसा : मुनस्यारी को आ रही कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी
एक ही परिवार के चार लोग घायल, उपचार जारी

चंपावत जनपद के टनकपुर चंपावत आल वेदर रोड़ में एक कार अनियंत्रित होकर आज दोपहर में खाई में गिर गई। जिससे उसमें सवार चार लोग घायल हो गए। चंपावत आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार दोपहर को हल्द्वानी से मुनस्यारी को आ रही एक कार धौन के निकट अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
जिससे उसमें सवार एक ही परिवार के चार लोग गणेश सिंह, उम्र 39 वर्ष, ममता सिंह पत्नी गणेश सिंह उम्र 21 वर्ष, योगश पुत्र गणेश ंिसह उम्र 10 वर्ष व प्रतिभा पुत्री गणेश सिंह सभी निवासी मुनस्यारी तौमिक गांव घायल हो गए। हादसा होता देख स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सभी घायलों को निकालकर चंपावत अस्पताल भेजा गया। जहां घालयों का उपचार जारी था। सभी की हालत सामान्य बताई गई है।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।