दुखद हादसा : 15 वर्षीय किशोरी सहित दो की मौत, 13 घायलों में से चार गंभीर रेफर
मेले से खरीददारी कर लौट रहे थे घर

बीते रात मेले से घर लौट रहे लोगों का वाहन अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए। घालयों में से चार की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। नैनीताल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात नैनीताल जनपद के बेतालघाट पुलिस को सूचना मिली कि बेतालघाट क्षेत्र में लगे मेले से घर वापस लौट रहे लोगों को पिकअप वाहन बेतालघाट से लगभग 03 किलोमीटर खैरना की ओर हरचानोली में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
हादसे की सूचना पर बेतालघाट थानाध्यक्ष अनीश अहमद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। घायलों में से दो लोग उमेद सिंह पुत्र टीका सिंह उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम. नैनीचक तहसील बेतालघाट जिला नैनीताल व मीनाक्षी बोहरा पुत्र भागवत सिंह उम्र 15 निवासी खैराली बंगा तहसील बेतालघाट जिला नैनीताल ने दम तोड़ दिया, जबकि हादसे में घायल 04 की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
रेफर हुए घायलों में बबीता कठायत पुत्री प्रथ्वी पाल उम्र 12 वर्ष निवासी उचाकोट तल्ला गाँव तहसील बेतालघाट जिला नैनीताल, कंचन कठायत पुत्री पृथ्वी पाल सिंह उम्र 15 वर्ष निवासी ग्राम ऊंचाकोट तल्लग तहसील बेतालघाट जिला नैनीताल, दीपा पुत्री वीरेंद्र उम्र 24 वर्ष निवासी बर्धो तहसील बेतालघट जिला नैनीताल तथा पना देवी निवासी ग्राम पाल्सो ऊंचाकोट तहसील बेतालघाट जिला नैनीताल शामिल है। हादसे में घायल हुए अन्य नौ का उपचार जारी था।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।