हादसे में घायल हुए 18 वर्षीय युवा ने दम तोड़ दिया
किशोर न्याय बोर्ड एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मासिक बैठक संपन्न

हादसे में घायल हुए 18 वर्षीय युवा ने आज उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। देहरादून पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार बीते 25 मार्च को हरबर्टपुर पुल के पास एक युवक बॉबी सिंह पुत्र स्व0 बलविंदर सिंह निवासी काँवली रोड, लक्ष्मण चौक, कोतवाली नगर देहरादून, उम्र 18 वर्ष घायल हो गया था जिसे परिजनों ने अस्पताल में भर्ती करवाया। आज उपचार के दौरान युवक का निधन हो गया, जिसकी सूचना चौकी लक्ष्मण चौक कोतवाली नगर को मिलने पर चौकी लक्ष्मण चौक से पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से जानकारी प्राप्त करने पर उनके द्वारा बताया गया कि मृतक इंद्रेश नगर में चाय सुट्टा बार में काम करता था, बीते 25 मार्च को किसी कार्य से पोंटा साहिब गया था, वापसी में हरबर्टपुर पुल के पास उसका एक्सीडेंट हो गया, जिसे परिजनों द्वारा उपचार के लिए प्रेमसुख अस्पताल में भर्ती कराया गया था। युवक ने आज दम तोड़ दिया। पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भर अग्रिम कार्यवाही की गई।
पिथौरागढ़ के न्यायालय सभागार में किशोर न्याय बोर्ड एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मासिक बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव विभा यादव एवं प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड पूनम टोडी की उपस्थिति में संपन्न हो गई। बैठक में उपस्थित विशेष किशोर पुलिस इकाई के कर्मी, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य, जिला प्रोवेशन अधिकारी व अधिवक्ताओं को किशोर न्याय अधिनियम 2015 के प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। किशोरों से सम्बन्धित प्रतिक्रियात्मक कार्यवाई को लेकर विस्तृत चर्चा हुई तथा जिलेभर में किशोरो से सम्बन्धित लम्बित मामलों पर भी विचार-विमर्श किया गया। साथ ही सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा यौन अपराध एवं अन्य अपराधों से पीड़ित, उत्तरजीवी महिलाओं के लिए प्रतिकर योजना, 2020 के बारे में बताया गया कि इस योजना के तहत पीड़िताओं को विभिन्न अपराध श्रेणियों में अधिकतम 10 लाख एवं न्यूनतम 05 लाख की धनराशि राज्य सरकार से प्रतिकर के रूप में दिलायी जा सकती है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।