AccidentCrimePithoragarhU S NagarUttarakhand News

हादसे में पिता पुत्र सहित एक अन्य की मौत

एक किलो से अधिक चरस के साथ एक गिरफ्तार

उधमसिंह नगर : उत्तराखंड को नशामुक्त बनाए जाने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएसपी उधनसिंह नगर के आदेशानुसार पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है, जिसके तहत पुलिस टीम ने 01 किलो 545 ग्राम अवैध चरस के साथ एक आरोपी को गिरफतार किया है। उधम सिंह पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा बीते एक दिवस पूर्व रूटीन चेकिंग दौरान रात्रि में थाना गेट पुलभट्टा पर किच्छा से बरेली को जा रही है

 

रोडवेज बरेली डिपो रोककर पुलिस टीम द्वारा बस में चढकर हमराही फोर्स के साथ सवारियो को चैक करना शुरु किया कि पीछे से दाहिनी तरफ तीसरे नम्बर की सीट पर खिडकी के पास बैठा एक व्यक्ति अपने बैंग को सीट से बाहर की तरफ फैंकने का प्रयास करने लगा कि पुलिस टीम ने मौके पर ही उक्त व्यक्ति को उसके हाथ में पकडे नीले रंग के बैग सहित पकड लिया नाम पता पूछते हुए तलाशी ली तो व्यक्ति ने अपना नाम विरेन्द्र कुमार पुत्र रामदीन निवासी खेडा देवचरा के पास थाना भमौरा जिला बरेली उ0प्र0 उम्र 23 वर्ष बताया

 

इसकी तलाशी में बरामदा एक बैंग के अन्दर एक सफेद पन्नी के अन्दर कुल 01 किलो 545 ग्राम अवैध चरस मय एक अदद कीपैड मोबाइल फोन, दो रोडवेज की बस के टिकट 170 रुपये नकद, एक ई श्रम कार्ड व एक पैन कार्ड विरेन्द्र कुमार के नाम बरामदा हुआ ।पूछताछ में आरोपी ने बताया कि विरेन्द्र कुमार ने बताया कि मैं देवचौरा के युवक के कहने पर चरस लेने हल्द्वानी गया था जहां मुझे शामा भराडी आल्टो कार वाले ने चरस दे गया मुझे यह माल रवि को देना था रवि इसके एवज में मुझे 10 हजार रुपये देता । मौके पर वाहन रोडवेज चालक रतन लाल व परिचालक सतेन्द्र प्रजापति को गवाह बनाया गया है । गिरफ्तार आरोपी व अपराध के दुष्प्रेरण में संलिप्त वांछित आरेापी रवि व अन्य के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में बरामदगी के आधार पर धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद चरस की कीमत लगभग 01 लाख 50 हजार रूपये आंकी गई है।

 

पिथौरागढ़ : सीमंात जनपद पिथौरागढ में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे आज बुधवार की सुबह दो हादसों की खबर सामने आई हैं। सुबह हुए एक हादसे में नैनीपातल के निकट पाले में एक वाहन फिसलकर खाई में जा गिरा जिसमें चार लोग सवार थे। सभी सुरक्षित बताए गए है। कुछ देर पहले प्लेटा के निकट हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार दूसरी दुघर्टना में कुछ समय पहले पिथौरागढ़- धारचूला मोटर मार्ग में प्लेटा, टोटानौला के निकट एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें सवार तीन लोगो में शुभम कापड़ी पुत्र हरीश कापड़ी व हरीश कापड़ी निवासी कनालीछीना व रोहित बोनाल निवासी धारचूला की मौत हो गई। जिसमें कनालीछीना निवासी शुभम व हरीश पिता- पुत्र हैं। हादसे की सूचना पर थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश पांडे व टीम ने स्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों सहित पुलिस की टीम ने खाई मंे उतरकर शवों को सड़क पर पहुंचाया। पुलिस द्वारा पंचनामा की कार्रवाई जारी थी। थानाध्यक्ष पांडे ने बताया कि हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है जांच जारी है।

 

 

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!

सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते