हेल्थ टॉक व स्ट्रेस मैनेजमेंट सेशन के साथ दी महत्वपूर्ण जानकारियां
मानसिक स्वास्थ्य दिवस

पिथौरागढ़ के गंगोत्री गर्ब्यालय राजकीय बालिका इंटर कालेज में जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मानसिक स्वास्थ्य दिवस की थीम मेंटल हेल्थ ईज ए यूनिवर्सल ह्यूमन राइटस के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसके तहत पोस्टर प्रतियोगिता, हेल्थ टॉक व स्ट्रेस मैनेजमेंट सेशन का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जागरूकता एवं मानसिक बीमारी के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीनियर सिविल जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विभा यादव के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य पर एक गतिविधि करवाई गई। वरिष्ठ चिकित्सक डा. ललित भट्ट द्वारा मानसिक स्वास्थ्य व स्वस्थ रखने के उपायों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान आयोजित हुई प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.एचएस ह्यांकी व जिला नोडल अधिकारी एनसीडी डा.आरके जोशी के दिशा निर्देशन में जिला व विकासखंड स्तर पर मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सीएचओ द्वारा भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आगे पढ़े………
इस अवसर पर साइकेट्रिक सोशल वर्कर जीवन चंद तिवारी, कम्युनिटी नर्स चंदा चौहान, एमएनई ऑफिसर निशा कश्यप, योगेश पंत, काउंसलर जीवन चंद पंत, अनुजा भट्ट, फूलमती हयाँकी, प्रशिक्षु कविता बोहरा, योगेश भट्ट, हिमानी जोशी, दीपक बडोला, विकास भंडारी सहित विद्यालय स्टाफ व छात्राएं मौजूद थी। विद्यालय की प्रधानाचार्या कमला आर्या द्वारा कार्यक्रम के आयोजन को लेकर सभी का आभार व्यक्त किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।