होण्डा सिटी कार से अवैध विदेशी सिगरेट (नेपाली खुखरी) के 2555 डब्बे (कीमत लगभग 1.5 लाख रु0) बरामद

पिथौरागढ़ – होण्डा सिटी कार से अवैध विदेशी सिगरेट (नेपाली खुखरी) के 2555 डब्बे (कीमत लगभग 1.5 लाख रु0) बरामद कर कस्टम विभाग को अग्रिम कार्यवाही के लिए सौंप दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह* के आदेशानुसार पुलिस द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय नेपाल बॉर्डर क्षेत्रान्तर्गत होने वाली अवैध तस्करी/ संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम को लेकर सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत क्षेत्राधिकारी नरेन्द्र पंत* के पर्यवेक्षण में एवं *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चंचल शर्मा* के नेतृत्व में उ0नि0 मनोज कुमार व टीम द्वारा चौकी ऐंचोली बैरियर पर चैकिंग के दौरान संदिग्ध लग रही होण्डा सिटी कार को रोककर चैक किया गया तो वाहन में चालक नवीन भट्ट निवासी- बाराकोट थाना बाराकोट जिला चम्पावत, हाल निवासी- दक्षिण पुरी थाना अम्बेडकर नगर, नई दिल्ली* द्वारा अवैध नेपाली खुखरी परिवहन कर ले जाई जा रही थी, जिसके कब्जे से कुल 2555 डब्बे अवैध नेपाली सिगरेट* बरामद हुई। बरामद सिगरेट की कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये आंकी गई है। वाहन चालक को मय वाहन व बरामद अवैध सिगरेट सहित आवश्यक कार्यवाही के लिए कस्टम विभाग के सुपुर्द किया गया, जिसमें कस्टम विभाग द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में उ0नि0 मनोज कुमार, हे0का0 धर्मेन्द्र राणा , हे0 का0 संजू राम,का0 राजेन्द्र सिंह,का0 अजय सिंह ,का0 दिनेश राणा शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।