हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।
ड्रग फ्री देवभूमि मिशन के तहत अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के विरूद्ध चमोली पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के निर्देशानुसार जिलेभर में पुलिस का चेकिंग अभियान लगातार जारी है। जिसके तहत पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा एक आरोपी को पांच ग्राम से अधिक स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
चमोली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिवस चौकी गौचर पुलिस टीम द्वारा कमेड़ा के निकट आकस्मिक चैकिंग के दौरान आरोपी कामिल पुत्र यामिन निवासी ग्राम सिकरौदा बड़ी मस्जिद के पास थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार उम्र 31 वर्ष को चैक करने पर उनके कब्जे से 05.43 ग्राम ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी। जिसपर आरोपी को गिरफ्तार उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
इधर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों एवं कार्यों के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रखने की बात कही है। चमोली पुलिस सभी लोगों से अपने आस-पास नशे में लिप्त रहने वाले व नशे का कारोबार कर नवयुवकों को नशे की लत लगाने वाले लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की है।
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी गौचर उप निरीक्षक मानवेंद्र सिंह गुसाई, हेड कांस्टेबल हरेंद्र सिंह, कानि. संतोष सिंह, कांस्टेबल राजेंद्र सिंह व होमगार्ड विपिन राणा शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।