19 पेटी नकली शराब के साथ 02 तस्कर आए पुलिस गिरफ्त में
नकली शराब के खेल का पुलिस टीम ने किया भंडाफोड़

दीपावली पर्व के दौरान नकली, मिलावटी सामान बेचने वालों, शराब व नशीली पदार्थों की तस्करी करने वाले व मिलावटखोरी कर आमजन के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेशानुसार पुलिस की कड़ी कार्यवाही जारी है। जिसके तहत पुलिस ने दो आरोपियों को 19 पेटी नकली शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
नैनीताल पुलिस मीडिया सैल हल्द्वानी से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद, पुलिस उपाधीक्षक नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी राजेश यादव, एसओजी प्रभारी संजीत राठौर संजीत राठौर व टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक वाहन होंडा सिटी कार में 19 पेटी बाजपुर गुलाब मार्का नकली शराब की तस्करी करते हुए 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कुछ सरकारी अनुज्ञापी भी इनसे नकली शराब खरीद रहे थे जिसे ऊंचे दामों में बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे थे।
पुलिस ने बताया कि मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है, आरोप सही पाए जाने पर इसमें शामिल लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सरकारी अनुज्ञापियों के शामिल होने की सूचना के दृष्टिगत आबकारी टीम आबकारी निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह बिष्ट व महेश चन्द्र लोहनी को भी तस्दीक के लिए मौके पर बुलाया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में सतनाम सिह, निवासी ग्राम कल्लू वाला लालबाग थाना रेहड़ जिला विजनौर उप्र उम्र 45 वर्ष व दीपक सिह रावत, निवासी ग्राम पोखल, गैरसैड़ जिला चमोली हाल पता ग्राम कल्लूवाला लालबाग थाना रेहड़ जिला विजनौर उत्तर प्रदेश, उम्र 35 वर्ष शामिल हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव उप निरीक्षक देवेन्द्र सिंह राणा, हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव, कांस्टेबल संतोष बिष्ट, चंदन नेगी व मुकेश सिंह शामिल थे।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।