स्मैक सप्लाई करने वाले 02 तस्कर दबोचे
48 ग्राम अवैध स्मैक व 02 इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद

अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल के निर्देशानुसार तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है।
जिसके तहत पुलिस टीम द्वारा शान्ति एवं कानून व्यवस्था व कांवड़ मेला के दृष्टिगत चैकिंग, गस्त करते हुए शक्ति विहार कलोनी से आसफनगर झाल जाने वाली नहर के निकट चैकिंग दौरान मोटर साईकिल सवार मौ. ताहिर पुत्र अब्दुल वहाब निवासी ग्राम कोटवाल आलमपुर थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार व मोटर साईकिल सवार मौ. असलम पुत्र अब्दुल कय्यूम निवासी ग्राम पाडली गुर्जर रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार को चैक करने पर व पूछताछ करने पर दोनों ने अपने पास स्मैक होना बताया तथा बताया कि स्मैक को नहर पटरी पर कावडियों को बेचने कि लिए जा रहे थे।
जिसपर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों मो. ताहिर के कब्जे से से बरामद 29.50 अवैध स्मैक व एक इलैक्ट्रानिक तराजू व आरोपी मौ. असलम के कब्जे से बरामद 18.50 ग्राम स्मैक तथा मोटर साईकिल डिस्कवर व मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस के साथ पकड़ा गया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम रूड़की सीओ नरेंद्र पंत, एसएचओ गंगनहर गोविन्द कुमार, उप निरीक्षक विपिन कुमार, हेड कांस्टेबल इसरार व होमगार्ड मौ0 तासीन शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।