AccidentNepalUttarakhand News

हादसे में नवजात शिशु सहित 04 की मौत,12 घायल

बीती रात हुआ हादसा, बैतडी को आ रही बस दुर्घटना ग्रस्त

बीती रात नेपाल के बैतड़ी को आ रही एक बस अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, जिससे उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए। रेस्क्यू टीम द्वारा घायलों को निकट के अस्पताल भिजवाया गया है।

 

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात भारतीय सीमा से लगे नेपाल बैतडी के पुरचूंणी को आ रही एक बस अमर गढ़ी नगरपालिका 7 के खसरे खान के निकट अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिरकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। हादसे में बस में सवार चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और 12 यात्री हादसे में घायल बताए जा रहे हैं। बस कंचनपुर के महेंद्र नगर से बैतडी के पुरचूंणी को जा रही थी।

 

हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम द्वारा राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। हादसे में बैतडी के पूरचूणीं नगरपालिका 3 के 45 वर्षीय जयमती बोहरा, 26 वर्षीय कमला बोहरा, कमला बोहरा का ही दो दिन का नवजात शिशु एवं 22 वर्षीय सहदेव बोहरा की मौत हो गई।

 

जिला प्रहरी कार्यालय डडेलधूरा के प्रहरी प्रवक्ता उपेंद्र बहादुर बम ने बताया कि घायलों में पूरचूणीं नगरपालिका 7 के 24 वर्षीय नवराज साउद, वाड नं 6 के 24 वर्षीय राजेन्द्र साउद, कंचनपुर के 25 वर्षीय दिनेश साउद, डडेलधूरा के 21 वर्षीय मुकुंद बोहरा, दार्चूला मार्मा के नवराज साउद, 24 वर्षीय राजेन्द्र साउद, कंचनपुर के 25 वर्षीय दिनेश साउद, दार्चुला मार्मा की 34 वर्षीय बिमला महता, कृष्ण पुर नगरपालिका की 65 वर्षीय धनमती साउद, पूरचूणीं का 42 वर्षीय पदम बहादुर बोहरा, बस चालक 24 वर्षीय बिरेंद्र बोहरा, 28 वर्षीय नवराज रतौकी, 20 वर्षीय सुरेन्द्र रतौकी, दामोदर महरा और धन बहादुर महरा शामिल हैं।

 

प्रहरी निरीक्षक उपेंद्र बहादुर बम ने बताया कि घायलों का ईलाज डडेलधूरा के अस्पताल में किया जा रहा है

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते