दो शातिर नशा तस्करों से 04 किलो 35 ग्राम अवैध चरस बरामद
एसएसपी के निर्देशन में दो करोड़ से अधिक की नशीली सामग्री बरामद

अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ एसएसपी उधमसिंह नगर के निर्देशन में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। जिसके तहत पुलिस टीम ने दो नशा तस्करों को आठ लाख रूपए की चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
उधमसिंह नगर पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार सहायक पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स जनपद उधमसिंहनगर द्वारा रुद्रपुर हल्द्वानी रोड टांडा जंगल के पास कोतवाली पंतनगर क्षेत्र में चैकिंग के दौरान एक स्कूटी को संदिग्ध प्रतीत होने पर रोक कर चैक करने पर स्कूटी चला रहे व्यक्ति तथा स्कूटी के पीछे बैठे व्यक्ति के
कब्जे से 04 किलो 35 ग्राम अवैध चरस मय प्लास्टिक की पन्नियों, 01 स्कूटी 02 मोबाइल फोन एवं कुल 3100 रुपये बरामद हुए। आरोपियों के कब्जे से अवैध चरस की बरामदगी होने पर धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के अपराध से अवगत कराते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से बरामद अवैध चरस के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उक्त अवैध चरस को गांव में थोड़ी थोडी एकत्र कर बेचने की बात बताई गई।
आरोपियों से बरामदगी के आधार पर उसके विरुद्ध थाना कोतवाली पंतनगर में धारा 8/20/60 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कराया किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में चन्द्रशेखर भट्ट पुत्र रमेश चंद्र भट्ट निवासी ग्राम झिरकोट थाना धौलाछीना अल्मोड़ा उम्र 20 वर्ष व दिनेश बेलवाल उर्फ दीपक बेलवाल पुत्र गंगा दत्त निवासी ग्राम सलडी थाना भीमताल नैनीताल उम्र.50 वर्ष शामिल है।
इधर एसएसपी ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देशानुसार बीते माह एक सितंबर से बीते दिवस तक ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा दो करोड़ इक्कयासी लाख चौहत्तर हजार चालीस रुपए की अवैध नशीली सामग्री बरामद की गई।
साथ ही ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही में 36 अभियोग पंजीकृत कर 66 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चरस 7.683 ग्राम, स्मैक 2.010 ग्राम , गांजा 76. 201 ग्राम , क्रिस्टल मेथ (MDMA) 0.097 ग्राम , नशीली गोली 58735 तथा नशीले इंजेक्शन 6495 एवं कैप्सूल 158496 बरामद किए गए जिनकी कीमत दो करोड़ इक्कयासी लाख चौहत्तर हजार चालीस रुपए ( रुपए 28174040 ) है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।