05 वाहन चालक गिरफ्तार, वाहनों को किया सीज
नो पार्किंग जोन में वाहन पार्क करना टैक्सी चालकों को पड़ा भारी

जनपद में यातायात नियमों का पालन कराए जाने तथा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेशानुसार सभी अधीनस्थों को अपनेदृअपने थाना/ चौकी क्षेत्र में प्रभावी चैकिंग कर सुसंगत धाराओं में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
जिसके तहत नियमों का उल्लंघन करने वाले 364 चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर 18 वाहन सीज व 67 डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई। प्रभारी निरीक्षक भवाली, थानाध्यक्ष काठगोदाम, यातायात निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नशे में वाहन चलाने, रेट्रो साइलेंसर का प्रयोग कर बाइक दौड़ाने पर कार्यवाही की गई है। वाहनों को रोककर एल्कोमीटर से चैक कर मेडिकल परीक्षण करवाकर एमवीएक्ट के अंतर्गत कुल. 05 चालकों को गिरफ्तार किया गया साथ ही संबंधित चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु रिपोर्ट संभागीय परिवहन अधिकारी को प्रेषित की गई।
इसके अतिरिक्त सड़क पर रेट्रो साइलेंसर लगाकर, बिना हेलमेट, पीछे बिना नंबर प्लेट फर्राटा भरकर खतरनाक तरीके से स्टंट कर बाइक चलाने वाले 03 बाइकर्स पर कोतवाली भवाली व काठगोदाम पुलिस ने कार्यवाही करते हुए डीएम निरस्तीकरण की कार्यवाही की। कोतवाली तल्लीताल क्षेत्र में यातायात अवरूद्ध करने पर तल्लीताल थानाध्यक्ष रमेश बोरा द्वारा 04 चौपहिया वाहनों व 08 दोपहिया टैक्सी वाहनों को सीज किया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।