जुआ खेल रहे 05 जुआरी 1,03,600 रूपए संग आए पुलिस की गिरफ्त में
पुलिस का अभियान लगातार जारी
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।
जनपद में अवैध रूप से जुआ खेलने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेशानुसार पुलिस की कार्रवार्इ्र लगातार जारी है। जिसके तहत पुलिस ने लालकुंआ क्षेत्र में पांच जुआरियों को एक लाख से अधिक की धनराशि के साथ जुआ खेलते गिरफ्तार कर लिया।
नैनीताल पुलिस मीडिया सैल हल्द्वानी से मिली जानकारी के अनुसार प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में डीआर वर्मा प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के नेतृत्व में थाना लालकुआं पुलिस द्वारा क्षेत्र में चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के तहत
बीते दिवस पुलिस टीम द्वारा चौकी हल्दुचौड़ क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग में के दौरान मुकेश जोशी, राजेन्द्र प्रसाद जोशी, कुन्दन सिंह दानू, परमवीर व मोहित जोशी को मोटाहल्दु के पास चायपानी/परचुन की दुकान से मौके से 52 पत्ते ताश तथा 1,03600 रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी चौकी हल्दुचौड़ उप निरीक्षक गौरव जोशी, अउनि प्रेम बल्लभ जोशी, कानि. अनिल शर्मा, कांस्टेबल मनीष कुमार व गुरमेज सिंह शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।