06 केंद्र : समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा
विभिन्न कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मना विजय दिवस

पिथौरागढ़ : जनपद में विजय दिवस धूम-धाम से मनाया गया। घंटाघर से शहीद स्मारक तक एनसीसी कैडेटों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। उल्का देवी मंदिर परिसर के स्थित शहीद स्मारक में विधायक विशन सिंह चुफाल, जिलाधिकारी रीना जोशी, अपर जिलाधिकारी डॉक्टर शिवकुमार बरनवाल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, कर्नल चंद्र बहादुर पुन, वीर नारियों व पूर्व सैनिकों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पुलिस की टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया ।
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा वीरनारी जयंती देवी, सरस्वती देवी, उजाला देवी, शांति देवी व 1971 के वार हीरो सूबेदार गिरधर सिंह खनका, सूबेदार बंशीधर पंत, सूबेदार बहादुर सिंह को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विधायक डीडीहाट बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि उत्तराखंड वीरों की भूमि है और कहा धन्य है ऐसी माताएं जिन्होंने ऐसे वीर सपूतों को जन्म दिया । हमारे वीर सपूतों ने मातृ भूमि की रक्षा के लिए जब भी जरूरत पड़ी शहादत दी है। जिलाधिकारी रीना जोशी ने वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश की रक्षा के लिए हमारे वीर सैनिकों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। उन्होंने कहा सैनिकों की सरहदों पर चौकसी से ही हम देश के भीतर शांति व सुरक्षा के साथ रह रहे हैं। उन्होंने विजय दिवस की जानकारी भी दी । उन्होंने कहा सरकार व प्रशासन सैनिकों व सैन्य परिवारों के साथ है।
सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल अ.प्रा. चंद्र बहादुर पुन ने 1971 युद्ध पर प्रकाश डालते हुए युद्ध की विस्तृत जानकारी दी व वीर सहित सैनिकों को नमन करते हुए बताया कि इस युद्ध में जनपद के 52 वीर सैनिकों ने अपनी शहादत दी। 1971 वार हीरो सूबेदार बंशीधर पंत ने अपने अनुभव साझा किये। कार्यक्रम में जीजीआईसी व राजकीय कन्या जूनियर हाइस्कूल मंडप के बच्चों द्वारा देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए शिक्षा विभाग व नेहरू युवा केंद्र द्वारा निबंध प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी ज्वाला प्रसाद, नगर पालिका ईओ राजदेव जायसी, पूर्व सैनिक मयूख भट्ट, शमशेर मेहर, लक्ष्मण सिंह, उमेश फुलेरा, धर्म सिंह, महेश चंद्र सती, विक्रम सिंह मेहता, देवी दत्त जोशी, रमेश महर, नारायण सिंह, जीत सिंह, जीत सिंह, हर सिंह, दीवान सिंह मेहता, किशन सिंह मेहता सहित कई पूर्व सैनिक व एनसीसी कैडेट्स व अन्य लोग उपस्थित थे।
इधर विजय दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कालेज पीपलकोट में प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 1971 के युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देकर सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धान्जलि अर्पित की गई। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के अव्वल स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य पाठक द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रवक्ता गिरीश चन्द्र पुनेडा सहित विद्यालय परिवार मौजूद था।
पिथौरागढ़ में रविवार को आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जनपद में इस परीक्षा के लिए 3499 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। अपर जिलाधिकारी शिवकुमार बरनवाल ने बताया कि पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न एक बजे तक होने वाली समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा के लिए राबाइंका ऐंचोली, मिशन इंटर कालेज, सौरवैली पब्लिक स्कूल, एशियन एकेडमी, दयासागर पब्लिक स्कूल, सरस्वती देव सिंह राइंका, केएनयू राइंका, सीमांत इंजीनियरिंग कालेज, एलडब्लूएस बालिका इंटर कालेज, मल्लिकार्जुन पब्लिक स्कूल, डान बास्को पब्लिक स्कूल, एलएसएम पीजी कालेज, विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। एडीएम ने बताया कि सभी परीक्षार्थियों की जांच के बाद परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जायेगा। परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है। निरीक्षण के लिए अधिकारियों को जिम्मेदाारियां सौंपी गई है। परीक्षा केंद्रों के निकट धारा 144 लागू रहेगी।
चंपावत : कल यानि रविवार 17 दिसंबर को लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा .2023 की लिखित परीक्षा जिले के कुल 06 परीक्षा केन्द्रों में सम्पन्न होगी। परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने को लेकर शनिवार को जिला कार्यालय सभागार में अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा द्वारा तैनात जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेटो एवं परीक्षा प्रभारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
अपर जिलाधिकारी ने तैनात सभी प्रधानाचार्यो एवं परीक्षा प्रभारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्र में कोई भी अभ्यर्थी मोबाइल घड़ी तथा अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जा पाए। इसके लिए परीक्षा केंद्र के बाहर गहनता से चेकिंग की जाए, साथ ही परीक्षा संपन्न कराने में तैनात अधिकारी कर्मचारियों को भी परीक्षा कक्ष में मोबाइल नही ले जाने के निर्देश आयोग द्वारा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दिन ही प्रातः सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट कोषागार द्वीतालक से पेपर परीक्षा केंद्रों तक सुरक्षा व्यवस्था के साथ ले जाएंगे और परीक्षा समाप्ति के बाद परीक्षा केंद्र व्यवस्थापको को पेपरों को अच्छी तरह से सील कर पोस्ट ऑफिसों में जमा करना होगा।
सभी अधिकारी आयोग के दिशा निर्देशानुसार ही कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि पर धारा 144 लागू रहेगी इसलिए यह सुनिश्चित कर लें कि 200 मीटर की परिधि के भीतर यदि कोई भी फोटोस्टेट की मशीन की दुकान होगी तो वह बंद रहेगी। साथ ही यह भी सुनिश्चित कर लें फोटो स्टेट मशीन को परीक्षा के एक दिन पूर्व ही कमरे में सील कर रख दें। उन्होंने दोनों जोनल मजिस्ट्रेटो को परीक्षा के एक दिन पूर्व ही सभी परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए। परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जनपद में 02 जोनल व 06 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है।
जनपद मुख्यालय में कुल 06 उड्डयन इंटरनेशनल स्कूल निकट खटकना पुल टनकपुर रोड, यूनिवर्सल ग्रीन इंटर कॉलेज खर्ककार्की, विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जूप, राजकीय इंटर कॉलेज चम्पावत,कनलगाव, मलिकार्जुन स्कूल पूल्ड आवास कॉलोनी छतार व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज निकट जिला पंचायत में परीक्षा केंद्र बनाए गए है। परीक्षा केंद्रों में पुरुष एवं महिला पुलिस कर्मी भी तैनात रहेंगे। परीक्षा रविवार 17 दिसंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 01 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के दिन परीक्षार्थियों को 09.30 बजे तक परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना अनिवार्य है तथा 11 बजे के बाद परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बैठक में सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।