
पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने को लेकर लगातार नियमों का उल्लंघन कर अपनी व दूसरों की जान खतरे में डालने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है ।
जिस क्रम में क्षेत्राधिकारी परवेज अली के पर्यवेक्षण में विगत देर रात्रि तक चले अभियान के तहत उनि कमलेश जोशी व टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले तीन वाहन चालकों क्रमशः मनोज कुमार, चम्पावत, दीपक सिंह धामी, पिथौरागढ़, विक्रम रावत, पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर तीनों के वाहनों को सीज किया गया ।
अपर उ0नि0 राजेन्द्र राम द्वारा वाहन चालक सूरज निवासी पिथौरागढ़ को तथा अपर उ0नि0 आकिल सिद्दकी द्वारा वाहन चालक ललित सिंह बेलाल, पिथौरागढ़ को शराब पीकर वाहन चलाने के जुर्म में गिरफ्तार कर वाहन सीज किये गये ।
थाना जाजरदेवल क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व्यवस्था भंग करने के जुर्म में उ0नि0 आशीष रावत द्वारा दो लोगों क्रमशः रचित बिष्ट तथा मोहित बिष्ट पिथौरागढ़ को धारा 170 बी.एन.एस.एस. के तहत गिरफ्तार किया गया ।
इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों व धार्मिक/ सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के कुल 150 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।